22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज अंचल में जमीन संबंधी मामलों को लेकर लोगों की लगने लगी है भीड़

जमीन संबंधी मामलों को लेकर लगने लगी है भीड़

परिमार्जित प्रकिया धीमी गति से चलने से लोगों की परेशानियां बढ़ी

फारबिसगंज

फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय की स्थिति इन दिनों बेहतर नहीं दिख रही है. बड़ी संख्या में जमीन के विभिन्न मामलों को लेकर लोगों का जमावड़ा देखा जा सकता है. सर्वे कार्य शुरू होने की घोषणा होने के बाद बड़ी संख्या में लगान रशीद कटवाने को लेकर जमीन मालिकों द्वारा राजस्व कर्मचारियों का चक्कर लगा रहे हैं. सबसे बड़ी बात जानकारी के अभाव में जमीन मालिकों से कथित बिचौलिया अवैध उगाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं. परिमार्जित प्रकिया करने के बाद भी लोगों को महिनों अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. वर्षों पुराना जमीन के नामांतरण की नकल के लिए भी लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. प्रखंड मुख्यालय पहुंचे लोगों ने कहा छोटे-छोटे काम के लिए राजस्व कर्मचारियों द्वारा महिनों दौड़ाया जा रहा है. राजस्व कर्मचारियों के पंचायत स्तर पर बैठने की घोषणा के बाद स्थिति और खराब हो गई है. अधिकांश पंचायत सरकार भवन में राजस्व कर्मचारी नदारत रहते हैं. लोगों द्वारा फोन करने पर कोई न कोई बहाना बना दिया जाता है. अंचल कार्यालय में दूरदराज से पहुंचे लोगों ने बताया जबसे ऑनलाइन प्रकिया शुरू हुआ है तबसे और परेशानियां बढ़ गई है.

कहते हैं सीओ

जमाबंदी आनलाइन अपडेट को लेकर जमीन मालिकों को परिमार्जित प्रकिया में जाना होगा. लोगों की भीड़ को देखते हुए कुछ वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. नकल निकालने को लेकर भी लोगों की संख्या बढ़ गई है. बेवसाइट में कभी-कभी कुछ परेशानियां उत्पन्न हो जाता है. जिस कारण कार्य बाधित हो जाता है. जमीन मालिकों को चाहिए समय रहते अपने-अपने जमीन के जमाबंदी रजिस्टर को अपडेट करा लें. जमीन का लगान रशीद अब ऑनलाइन ही कटेगा.

चंद्रशेखर कुमार, सीओ

———————————————

बीडीओ ने किया मध्य विद्यालय खेसरैल का किया निरीक्षण

फोटो-2- स्कूली बच्चों से पूछताछ करते बीडीओ.

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेसरैल का जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर बीडीओ नेहा कुमारी ने निरीक्षण किया. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि प्राप्त निर्देश के आधार पर विद्यालय का निरीक्षण किया गया है. जिसमें विद्यालय में कुल पदस्थापित शिक्षकों की संख्या, उपस्थित शिक्षकों की संख्या, कुल नामांकित छात्र, कुल उपस्थित छात्र, शौचालय की स्थिति, विद्यालय में कमरों की संख्या, वर्ग संचालन, विद्यालय में आयोजित होने वाली साप्ताहिक, मासिक, अर्ध वार्षिक व वार्षिक परीक्षा का आयोजन, विद्यालय में शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन होता है या नहीं सहित निर्देशित सभी बिंदुओं का निरीक्षण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें