सावन मास की अंतिम सोमवारी पर सुंदरनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़

बाबा भोले नाथ का किया जलाभिषेक

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 7:35 PM

फोटो-10-सुंदरनाथ में श्रद्धालु की भीड़.

प्रतिनिधि,कुर्साकांटाऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में सावन मास की अंतिम सोमवारी पर अहले सुबह से ही शिव भक्त श्रद्धालुओं का मंदिर आने का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं मनिहारी स्थित गंगा जी जल भरकर पैदल कांवर यात्रियों की तादाद भी काफी रही. इधर शिव भक्तों के जयकारे से प्रखंड क्षेत्र गूंजता रहा. महंत सिंहेश्वर गिरी ने बताया कि प्रातः काल लगभग चार बजे दैनिक पूजा अर्चना के बाद शिव मंदिर सहित माता पार्वती मंदिर का पट जन सामान्य के खोल दिया गया. इधर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने बताया कि सावन मास की अंतिम सोमवारी पर लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. दूसरी तरफ शिव मंदिर में लगभग दो दर्जन से भी अधिक श्रद्धालुओं के मुंडन संस्कार करवाया.

चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिव मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने व श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनी रही. सुरक्षा को लेकर जहां बैरिकेडिंग स्थल पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रही. भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी. वहीं मंदिर परिसर में मेडिकल टीम की तैनाती बनी रही. मौके पर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता, सचिव नरेंद्र सिंह, रामदेव सरदार, रामानंद मंडल, गिरानंद साह, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, किशोर सिंह, छोटू साह, श्याम राम, मनोज भगत,विजय केशरी, रामप्रसाद, भानू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

————-

सुंदरनाथ धाम में अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर भक्ति जागरण आयोजित

फोटो-9- भक्ति जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते सांसद, विधायक व अन्य.

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा सावन मास की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर रविवार को ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में सुंदरी मठ न्यास समिति के सौजन्य से भक्ति जागरण संध्या का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जहां विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल ने की. मंच संचालन की जिम्मेदारी न्यास समिति के सदस्य एचके सिंह ने किया. इस दौरान न्यास समिति ने अतिथियों का अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया. भक्ति जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक सह मुख्य सचेतक व सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल, एसडीएम अनिकेत कुमार, एएसपी रामपुकार सिंह, इंस्पेक्टर महादेव कामत सहित न्यास समिति के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने ऐतिहासिक शिव मंदिर को राजकीय मेला का दर्जा मिलने, मंदिर का विकास के साथ मंदिर को आगे विस्तार देने में सबों के सहयोग की बात कही. सांसद श्री सिंह ने शिवभक्त श्रद्धालुओं से कहा कि हम सांसद नहीं आपका सेवक हैं. आपकी बेहतरी आपकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है, इसे लेकर हम व हमारी सरकार संकल्पित है. वहीं विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल ने बताया कि सुंदरनाथ धाम के प्रति बढ़ती श्रद्धा ही है कि सुंदरनाथ धाम से लाइव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े. वहीं सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर को राजकीय मेला का दर्जा मिलने पर न्यास समिति को पांच लाख रुपये प्राप्त होने की बात कही. वहीं एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर है. सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित होने की बात कही. किसी भी तरह की समस्या हो तो नियंत्रण कक्ष को इसकी जानकारी अवश्य दें. वहीं एसडीएम अनिकेत कुमार ने शिव भक्त श्रद्धालुओं से शांति व धैर्य बनाए रखने व किसी भी तरह की परेशानी होने पर मौजूद पदाधिकारी से संपर्क करने की बात कही. शिव मंदिर में निःस्वार्थ सेवा के साथ श्रद्धा भाव से लगे रहने को लेकर रजौला निवासी छोटू साह को तो मंदिर में चित्रकारी व सुंदरनाथ धाम पर आधारित एल्बम की रचना को दूर दूर तक फैलाने को लेकर तुलसी कलाकार सहित भक्ति जागरण कार्यक्रम में आए कलाकारों को अंग वस्त्र के साथ सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

—————-125 किमी चलकर बाबा मद्नेश्वर नाथ का किया जलाभिषेक मनिहारी से गंगाजल लेकर पहुंचे भक्तफोटो-7-मद्नेश्वर नाथ धाम में श्रद्धालु की भीड़.

प्रतिनिधि, ताराबाड़ी

सावन पूर्णिमा व अंतिम सोमवारी के अवसर पर बाबा मद्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह तीन बजे मंदिर के पट खुलते ही ओम नमः शिवाय बोल बम आदि नारों से पूरा बाजार भक्तिमय हो गया. कोई गंगाजल लेकर तो कोई बेल पत्र लेकर बाबा के भक्ति में लीन देखे गए इस अवसर पर कटिहार जिले के मनिहारी गंगा घाट वह काढ़ागोला गंगा घाट से जल भर कर हजारों डाक कांवरिया ने 125 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर बाबा मद्नेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया. इस अवसर पर डाक कांवरियों की सेवा में जगह-जगह श्रद्धालु लोग विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाकर सेवा करते दिखें. मंदिर में डाक बम के लिए गरम पानी, शरबत, चाय फल, दवाई आदि का भी काफी अच्छा व्यवस्था किया गया था. वहीं प्रशासन द्वारा भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. डाक बम के सेवा के लिए कुछ युवाओं ने सभी प्रकार के व्यवस्था किए थे. सेवा केंद्र में मुख्य रूप से पप्पू गुप्ता, मुकेश जैन, विकास साह, संतोष जायसवाल, सुमन मिश्र, शशि वर्मा, कैलाश अग्रवाल, प्रकाश सिंह, टार्जन सिंह सहित सैकड़ों लोग सक्रिय दिखें.

——————श्याम सुंदर धाम में शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

फोटो-8-भोले बाबा का पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु.

प्रतिनिधि, अररिया

श्रावण मास के पांचवें सोमवारी को जिले के रानीगंज प्रखंड स्थित छतियौना श्री श्याम सुंदर धाम (शिव मंदिर) में श्री श्री 108 बाबा श्यामसुंदर नाथ महादेव के पवित्र नर्मदेश्वर शिवलिंग पर सीमावर्ती इलाकों से जुड़े कई गांव से करीबन 30 हजार से अधिक शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. वहीं मंदिर व्यवस्थापक व ग्रामीणों के सहयोग से आनेवाले शिवभक्तों ने खीर का महाप्रसाद प्राप्त किया. श्रावणी पूर्णिमा को लेकर कई महिलाओं व पुरुष उपवास में रहे, इनके लिए शरबत व फल आदि की व्यवस्था की गयी. शिवमंदिर निर्माणकर्ता सह वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद ने बताया कि मंदिर के महंत कारेलाल मंडल व पुरोहित प्रदीप झा की देखरेख में सभी ग्रामवासियों की एकजुटता से पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया जा सका.

————-नंदी महाराज की प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा फोटो-11-नदी महाराज का प्राण प्रतिष्ठा करते.

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के पगडेरा स्थित चंडी स्थान परिसर में सावन मास की अंतिम सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक नंदेश्वर महाराज की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. आयोजक समिति के सेवानिवृत्त शिक्षक ललन झा ने बताया कि नंदेश्वर महाराज की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व 108 कुमारी कन्या के साथ रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसके बाद सोमवार को नंदेश्वर महाराज की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ज्योतिषाचार्य पंडित बिपिन ठाकुर, पुजारी सर्वानंद झा, पुरोहित पंडित शिवकुमार झा, वैदिक काशीनाथ झा सामूहिक रूप से प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में लगे रहे. नंदेश्वर महाराज की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हवन यज्ञ कर मंगल कामना की. मौके पर शिवशंकर राजभर, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, दिलीप झा, लालबिहारी झा, सुजीत राजभर, बौकु सदा, मुखिया प्रमोद यादव, सरपंच सत्यनारायण यादव के साथ भुवन कुमार झा, लड्डू झा, कन्हैया झा ,संजय झा, सुमन झा, विपिन झा, महेंद्र झा, ग्राम रक्षा दल महासंघ जिला अध्यक्ष शंकर यादव, आशुतोष झा, पुनीत झा पुण्यायंद मिश्र, श्यामानंद झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

—————–

श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

फोटो-12-पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु.

प्रतिनिधि, पलासी

श्रावण पूर्णिमा की अंतिम सोमवारी को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं खासकर महिलाओं व युवतियों ने श्रावण माह का आखिरी सोमवारी व्रत रखते हुए भगवान शिव जी शिवलिंग में जलाभिषेक किया. अपने परिजनों की मंगल कामनाएं की. इस क्रम में शिव मंदिर शिवालय प्रखंड मुख्यालय स्थित पलासी शिव मंदिर, बेलबाडी, कलियागंज, धर्मगंज, मालद्वार, बरदबट्टा, महादेव कोल, हसनपुर, बलुआ ड्योढ़ी, सोहन्द्रर, दीपनगर, रामनगर,गडहरा, भतौजा,आदि जगहों स्थित शिव मंदिर शिवालय में शिवलिंग में जलाभिषेक के लिए लोगों की भीड़ सुबह से देर शाम तक उमड़ पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version