सुंदरनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बाबा से की सुख समृद्धि की कामना
8-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में रविवार को माघ मास की पहली मकर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. महंत सिंहेश्वर गिरी ने बताया कि दैनिक प्रातःकालीन पूजा-अर्चना के बाद शिव मंदिर, माता पार्वती मंदिर सहित अन्य देवी देवताओं का पट सर्व सामान्य के लिए खोल दिया गया. प्रतिकूल मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में किसी भी तरह की कमी नहीं दिखी. श्रद्धालुओं ने बाबा सुंदरनाथ का जलाभिषेक के बाद माता पार्वती सहित नंदी महाराज की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति समृद्धि व आरोग्य की कामना की. वहीं कोषाध्यक्ष सुंदरी मठ न्यास समिति प्रणव गुप्ता ने बताया कि माघ मास के पहली मकर में लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है