सुंदरनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
40 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
-6-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में बुधवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर अहले सुबह से बाबा सुंदरनाथ के जयकारे से वातावरण गूंजता रहा. महंत सिंहेश्वर गिरी ने बताया कि प्रातःकालीन पूजा के बाद शिव मंदिर समेत माता पार्वती व अन्य मंदिरों का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. वहीं सुंदरी मठ न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने बताया कि माघी पूर्णिमा पर लगभग 40 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मंगल कामना की. वहीं सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर में मुंडन संस्कार कराया. इधर शिव मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ निगहबानी करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है