सुंदरनाथ धाम में तीसरे मकर पर श्रद्धालुओं की भीड़

40 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:27 PM

-9- प्रतिनिधि,कुर्साकांटा ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम सहित प्रखंड क्षेत्र के अन्य शिवालयों में माघ माह के तीसरे मक्कर में प्रतिकूल मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. रविवार को अहले सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. जानकारी देते सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर के महंत सिंहेश्वर गिरी ने बताया कि प्रातःकालीन पूजा के बाद गर्भ गृह सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिर के पट को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. जानकारी देते कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने बताया कि माघ माह के तीसरे मक्कर पर लगभग 40 हजार श्रद्धालुओं के जहां बाबा सुंदरनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. वहीं 195 मुंडन संस्कार भी कराया गया. शिव मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह सदलबल मंदिर परिसर के साथ आने जाने वाले मार्गो पर पैनी नजर बनाए रखे. वहीं श्रद्धालुओं में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से आए श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी रही. इधर मंदिर आ रहे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो को लेकर सुंदरी मठ न्यास समिति के एचके सिंह, रामदेव सरदार, रामप्रसाद शर्मा, श्याम राम, भानु सिंह,छोटू साह, मनोज भगत, राजकिशोर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, संजय दास, नयन भगत सहित दर्जनों लोग विधि व्यवस्था संधारण में सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version