Loading election data...

कर भुगतान को लेकर शिविर में उमड़ी करदाताओं की भीड़

पांच लाख रुपये का मिला राजस्व

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 9:37 PM

फारबिसगंज. पांच प्रतिशत की छूट के साथ बकाये संपत्ति कर के भुगतान व पीएम आवास योजना से वंचित चयनित लाभुकों की समस्याओं को सुनने व आवेदन प्राप्त करने के उद्देश्य से नप प्रशासन ने नप कार्यालय में आयोजित चार दिवसीय विशेष शिविर पूरी तरह सफल रहा. अंतिम दिन शुक्रवार को भी नप क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से होल्डिंग टैक्स अर्थात संपत्ति कर के बकाया कर के भुगतान को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही. चार दिवसीय शिविर में नप प्रशासन करीब 05 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ. जबकि पीएम आवास योजना के चयनित लाभुकों में वैसे आधा दर्जन से अधिक लाभुक ने शिविर में पहुंच कर आवेदन दिया. जिनको किसी कागज के कमी रहने के कारण अब तक उक्त योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सका है. आयोजित शिविर में मुख्य रूप से एमआईएस स्पेशलिस्ट आलोक कुमार, जेई संदीप कुमार, कर संग्रहकर्ता विनय सिंहा, अमित कुमार छोटू, रंजीत सहनी, सत्यप्रकाश, वसीम अहमद, संजय जयसवाल सहित नप के अन्य कर्मी मौजूद रहे. मौके पर नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि आयोजित चार दिवसीय विशेष शिविर में वित्तीय वर्ष 2024 — 24 के संपत्ति कर अर्थात होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने पर 05 प्रतिशत का छूट दिया गया. पुराना बकाया राशि व लगने वाले ब्याज में किसी प्रकार का कोई छूट नहीं है.जबकि पीएम आवास योजना शहरी में चयनित लाभुक जिसका आवास स्वीकृत है. भूमि संबंधी कागजात जैसे वंशावली सहित अन्य कागजात के कमी के कारण उसे एक भी किस्त का भुक्तान नहीं हो पाया है. योजना के लाभ से अब तक वंचित हैं. वैसे लाभुकों से इस विशेष शिविर में भूमि संबंधित दस्तावेज लिया गया है. उन्होंने कहा कि चार दिवसीय शिविर शुक्रवार को समाप्त हो गया. लेकिन इसकी अवधि को बढ़ाया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर का लाभ उठा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version