इज्तिमा के आखिरी दिन दुआ में उमड़ी नमाजियों की भीड़

ऐ अल्लाह, तू रहीम है, हम पर रहम कर दे

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:41 PM

23- प्रतिनिधि, सिकटी “ऐ अल्लाह हम गुनहगार हैं, खतावार हैं, बदकार हैं तेरे हुक्म से गाफिल हैं, लेकिन जो हैं, जैसे हैं तेरे बंदे हैं… ऐ अल्लाह, तू रहीम है, हम पर रहम कर दे… तू करीम है, हम पर करम कर दे “. हमारे गुनाहों का बोझ बहुत है, लेकिन तू गुनाहों को माफ करने वाला है, अपने बंदों पर रहम करने वाला है… हमें भी माफ कर दे…ऐ अल्लाह, सारी दुनिया को इल्म के नूर से रोशन कर दे…ऐ अल्लाह सारी कायनात में अमन, सुकून, भाईचारे की हवाएं चला दे… ऐ अल्लाह इस सूबे, मुल्क को कामयाबी, तरक्की की बुलंदियों से मालामाल कर दे…ऐ अल्लाह दुनिया के हर इंसान को सच्चाई, ईमानदारी व हक पर चलने की आसानी फरमा दे… उक्त बातें बुधवार को सिकटी इंडो-नेपाल सीमा से सटे रंगेली नगरपालिका अंतर्गत सुनवर्षी वार्ड संख्या दस में आयोजित तीन रोजा इज्तिमा के अंतिम दिन सामूहिक दुआ के साथ संपन्न हुआ. तीसरे व अंतिम दिन समापन कार्यक्रम की सामूहिक दुआ में पहुंचने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. अंतिम दिन हजारों लोगों के मजमे की शिरकत के बीच मौलाना साहब ने जब इज्तिमागाह में यह दुआ करवाई तो हर तरफ से उठने वाली आमीन की आवाज ने माहौल को रुहानियत से भर दिया. आलमी तब्लीगी इज्तिमा के आखिरी दिन बुधवार को सुबह करीब 10 बजे तक तकरीर चलता रहा. इस दौरान तब्लीग के छह बिंदुओं को तफ्सील से समझाते हुए उन्होंने रवाना होने वाली जमातों को तालीम दी.इस दौरान उन्होंने दुआ को अल्लाह व उसके बंदे के बीच स्थापित होने वाला सीधा कनेक्शन करार दिया. दुआ से पहले हुआ बयान दुआ-ए-खास से पहले मजमे को खिताब करते हुए मौलाना साहब ने कहा कि तब्लीग का काम हमारे आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ल के पसंदीदा कामों में से एक है. उन्होंने दीन की खातिर बेहद तकलीफ व परेशानियां उठाई हैं. उन्होंने कहा कि आज इंसान ने अपनी जरूरत को दुनिया के आसपास सीमित कर लिया है. जबकि अपनी असल जिंदगी आखिरत के लिए तैयारी करने की उसे फिक्र नहीं है. आखिरी दिन इज्तिमा में शामिल होने के लिए जन-सैलाब उमड़ पड़ा. ——————————- सड़क हादसे में बाइक सवार घायल सिमराहा. फोरलाइन सड़क पर अररिया फारबिसगंज के मध्य मानिकपुर बुर्जा चौक के निकट बुधवार की संध्या हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति ने अपना नाम मांगन दास बताया है. जो फारबिसगंज में रहता है. मौके पर पहुंचे सिमराहा थाना पुलिस ने घायल को इलाज के लिए फारबिसगंज ले जाया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फारबिसगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार चालक द्वारा आगे से अररिया की ओर जा रहे बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version