प्रसव के बाद नवजात शिशु को प्रसव कक्ष में ही छोड़ फरार हुई निर्दयी मां

प्रसव पीड़िता ने सामान्य प्रसव से लड़की के जन्म लेने के बाद नवजात को जन्म देने वाली निर्दयी मां व उनके परिजनों के द्वारा नवजात शिशु को प्रसव कक्ष में छोड़ कर अस्पताल से फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:53 PM

प्रतिनिधि, फारबिसगंज. अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज के प्रसव कक्ष में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रसव कराने के लिए प्रसव कक्ष में पहुंची एक प्रसव पीड़िता ने सामान्य प्रसव से लड़की के जन्म लेने के बाद नवजात को जन्म देने वाली निर्दयी मां व उनके परिजनों के द्वारा नवजात शिशु को प्रसव कक्ष में छोड़ कर अस्पताल से फरार हो गये. अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात्रि लगभग 09 बज कर 12 मिनट पर एक प्रसव पीड़िता को प्रसव कराने के लिए उनके परिजन अस्पताल आये व फर्जी नाम पता लिखा कर पुर्जा बनाया व प्रसव कक्ष में प्रसव पीड़िता को लेकर चले गये. बताया कि प्रसव कक्ष में पहुंचते ही प्रसव पीड़िता को तुरंत सामान्य प्रसव से लड़की जन्म ली. प्रसव के बाद नवजात शिशु को जन्म देने वाली निर्दयी मां व उनके सभी परिजन नवजात शिशु को प्रसव कक्ष में ही लावारिश अवस्था में छोड़ कर अस्पताल के प्रसव कक्ष से फरार हो गयी. प्रसव कक्ष में ड्यूटी पर तैनात जीएनएम व एएनएम ने अस्पताल उपाधीक्षक व प्रबंधक को घटित घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते हीं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केएन सिंह, प्रबंधक डॉ नाजिश अहमद नियाज, आदिल इमाम ,जयप्रकाश मंडल सहित अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे व प्रसव कक्ष में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी लेते हुए स्थानीय थाना की पुलिस व बाल संरक्षण इकाई को घटना की सूचना दी. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि नवजात शिशु का वजन लगभग पौने तीन किलो था नवजात शिशु बिल्कुल स्वास्थ्य थी. इधर, सूचना मिलते हीं समाज कल्याण विभाग के बाल संरक्षण इकाई अररिया की टीम प्रबंधक धनंजय कुमार के नेतृत्व में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि नवजात शिशु को बाल संरक्षण इकाई को सुपुर्द कर दिया गया जिसे बाल संरक्षण अररिया की टीम अपने साथ ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version