20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने चिकित्सा पदाधिकारी के वेतन पर लगायी रोक

बिना सूचना के गायब थे चिकित्सा पदाधिकारी

अग्रिम हाजिरी बनाकर कार्यालय से अनुपस्थित रहने को सिविल सर्जन ने बताया गंभीर फोटो:31-केसर्रा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के टीकाकरण काउंटर उद्घाटन में नदारद रहे प्रभारी. प्रतिनिधि, जोकीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल जोकीहाट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजा राम चौधरी के कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित रहने को सिविल सर्जन डाॅ केके कश्यप ने गंभीरता से लिया है. रेफरल प्रभारी के कार्य क्षेत्र से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने की बात कोई नयी नहीं है. जोकीहाट से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण पिछले 07 व 8 सितंबर को औचक निरीक्षण में चिकित्सा पदाधिकारी राजाराम चौधरी का सिविल सर्जन डाॅ केके कश्यप ने हाजिरी काटते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगा दी. सीएस डाॅ केके कश्यप ने बताया कि हाजिरी काटने के साथ-साथ उनके वेतन भुगतान पर भी रोक लगायी गयी है, बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण अगस्त महीने में वीडियो कांफ्रेंसिंग पर समीक्षा बैठक की गयी जिससे अनुपस्थित न रह सके. रविवार को जोकीहाट प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर केसर्रा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से टीकाकरण काउंटर का उद्घाटन किया. स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार सहित सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे, लेकिन रेफरल प्रभारी श्री चौधरी नदारद दिखे. जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम भी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्यशैली में सुधार का अल्टीमेटम दे चुके हैं. सीएस ने कहा कि यह गंभीर मामला है, डाॅ चौधरी के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर वरीय पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. लगातार शिकायत मिलने के कारण पिछले छह महीने में रेफरल प्रभारी के पांच बार वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी है. पूर्व के सिविल सर्जन डाॅ विधान चंद्र सिंह, डाॅ चौधरी के कार्य के लापरवाही के कारण रेफरल प्रभारी के पद से हटा दिया था. रेफरल प्रभारी के अनुपस्थिति के कारण अस्पताल की स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है. अस्पताल की स्थिति को लेकर प्रखंड क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने रेफरल प्रभारी के पद से डाॅ राजाराम चौधरी को हटाकर किसी अन्य चिकित्सक को प्रभारी बनाने का डीएम व सिविल सर्जन से मांग की है. ————- निधन पर जताया शोक कुर्साकांटा. कुर्साकांटा बाजार वार्ड संख्या 04 निवासी दिवंगत गौरी शंकर साह की धर्मपत्नी समाजसेवी 95 वर्षीय राजपति देवी का सोमवार की अहले सुबह निधन हो गया. निधन की खबर सुनते ही मृतका के घर लोगों का तांता लगा रहा. परिजनों ने बताया कि मृतका विगत कुछ दिनों से उम्र जनित रोगों से ग्रसित थी. इधर समाजसेवी का आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, समाजसेवी भूपेंद्र नारायण सिंह, प्रखंड प्रमुख रानी देवी, पूर्व उप प्रमुख विजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अली, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार मंडल, प्रणव गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता, सोनू गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, आलोक गुप्ता, अमित गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, मिलन कुमार, दिनेश गोस्वामी अमीन, राजेश गुप्ता, संतोष कुमार सुमन, सुभाष साह, रामकुमार गुप्ता, रामवेणी गुप्ता, जितेंद्र साह, आशुतोष चंद्र गुप्ता, मनोज कुमार साह, अजय गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें