22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेवजह रेफर करने की प्रवृत्ति पर लगाएं अंकुश : डीएम

मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें स्वास्थ्य अधिकारी

जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा

महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें स्वास्थ्य अधिकारी

फोटो-6-बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी व अन्य.

प्रतिनिधि, अररिया

स्वास्थ्य संबंधी मामलों की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में क्रमवार भव्या, गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच, पीएमएसएम योजना, संस्थागत प्रसव, एचबीएनसी, परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं, एसएनसीयू, टीबी, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं की जिलाधिकारी ने गहन समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये.

एएनसी सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने की करें पहल

समीक्षा के क्रम में भव्या ऑनलाइन डॉक्टर कंस्लटेंसी मामले में जोकीहाट, कुर्साकांटा के कमतर प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया. प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं के एएनसी जांच मामले सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया. इस क्रम में जोकीहाट के कमतर प्रदर्शन को लेकर डीसीएम को संबंधित प्रखंड के सभी पंचायतों का भ्रमण करते हुए आशा कार्यकर्ताओं को मोबीलाइज करते हुए प्रथम तिमाही में एएनसी के प्रदर्शन में सुधार के लिए निर्देशित किया गया. काम में रूचि नहीं लेने वाले आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई का आदेश उन्होंने दिया. प्रथम एएनसी जांच के क्रम में सभी गर्भवती महिलाओं का एचआईवी जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने दिया. जिलाधिकारी ने वैसे चिह्नित इलाके जहां एएनएसी जांच कम हो रहा है. वहां की एएनएम व जीएनएम को एसबीए का प्रशिक्षण देते हुए उपलब्धियों में सुधार का सुनिश्चित कराने को कहा.

अधिक से अधिक संभावित मरीजों की करायें स्क्रीनिंग

जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. एसएनसीयू में इलाजरत बच्चों को बेवजह रेफर करने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का निर्देश बैठक में जिलाधिकारी ने दिया. टीबी स्क्रीनिंग मामले में तेजी लाने के साथ प्राइवेट नोटिफिकेशन को बढ़ाने का निर्देश जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी को दिया गया. जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश बैठक में जिलाधिकारी ने दिया. नियमित टीकाकरण अभियाना के प्रदर्शन पर संतोष जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने इसमें सुधार को लेकर जरूरी सुझाव अधिकारियों को दिया. बैठक में सर्वाधिक लोगों को ओपीडी सेवा उपलब्ध कराने के लिये सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ अनामिका माला को जिलाधिकारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का सफल क्रियान्वयन जिला प्रशासन के प्राथमिकताओं में शुमार है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, डीआईओ डॉ मोईज, डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह, सीडीओ डॉ वाईपी सिंह, डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार, डीसीएम सौरव कुमार सहित सभी एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम व सभी सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें