Loading election data...

राष्ट्रीय खेल दिवस पर निकाली साइकिल रैली

युवाओं में दिखा भारी उत्साह

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 8:30 PM

फोटो-25- कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज शाखा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आइसीआइसीआइ साइक्लोथॉन 4.0 यानी साइकिल रेस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जैन ने की. आयोजन के क्रम में फारबिसगंज हवाई अड्डा के पास से सुबह 6:00 बजे पहले लड़कों के साइकिल रेस का आयोजन किया गया. इसके 15 मिनट बाद लड़कियों के साइकिल रेस आयोजित किया गया. मौके पर उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रेस का विधिवत उद्घाटन किया. आइसीआइसीआइ साइक्लोथोन रेस हवाई फील्ड से चालू होकर गोढ़ीयारे चौक, दीनदयाल चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, सदर रोड, स्टेशन चौक, पटेल चौक होते हुए आदर्श मध्य विद्यालय ढोलबज्जा पहुंच कर संपन्न हुआ. कार्यक्रम में भाग लेकर प्रतिभागी उत्साहित थे. तो स्थानीय लोग में भी सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर उनका उत्साहवर्धन करते नजर आये. मौके पर आदर्श मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें साइकिल रेस के बालक वर्ग में जावेद अख्तर, नीतीश कुमार, अशफाक आलम ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं बालिका वर्ग में किरण कुमारी, निक्की कुमारी, स्वीटी भगत को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया. दोनों कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को साइकिल, सर्टिफिकेट, ट्रॉफी व अन्य से उपहार से नवाजा गया. द्वितीय स्थान पर आने वाले को ट्रॉली बैग, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को स्मार्ट वॉच, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि आईसीआईसीआई साइक्लोथॉन फारबिसगंज में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पिछले 4 साल से आयोजित किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इसे और वृहत रूप में आयोजित किया जायेगा. स्थानीय रेफरल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी मारवाड़ी युवा मंच की टीम ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नगर अध्यक्ष बछराज राखेचा, अग्रवाल महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल, मंदिरमार्गी संघ के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा, वाहिद अंसारी, प्राचार्य रमेश साह, शाखा प्रबंधक चंदन कुमार, ललित केडिया, विजय गोयल, पिंटू गोयल, डॉ आकाश अभिनव, राजकुमार लड्ढा, राशिद जुनैद, राजीव मिश्रा, अध्यक्ष गौरव जैन, सचिव कुणाल केडिया, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, इं आयुष अग्रवाल, विशाल गोलछा, प्रमोद केडिया सहित अन्य दर्जनों सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version