सिमराहा/परवाहा. रविवार को सिमराहा थाना क्षेत्र के रानीगंज फारबिसगंज मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप एक साइकिल सवार युवक को एक हाइवा ने ठोकर मार दिया. ठोकर लगने से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क पर मक्का सुखाए जाने के कारण जगह नहीं होने के कारण साइकिल सवार युवक को हाइवा ने ठोकर मारा है. ठोकर लगने के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को अररिया रेफर कर दिया गया. डॉ अरविंद कुमार ने घायल युवक की स्थिति बहुत चिंताजनक बतायी है. कुछ समय तक घायल युवक का पहचान नहीं हो पाया था. जिस कारण लोग काफी परेशान हो गए थे. गंभीर रूप से घायल युवक का पहचान सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनरपट्टी वार्ड संख्या तीन निवासी चमरू दास के पुत्र भगवानी ऋषिदेव के रूप में हुई है. इधर साइकिल सवार युवक को धक्का मारकर भाग रहे हाइवा को स्थानीय लोगों के मदद से पकड़कर रानीगंज थाना के हवाले कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है