सुरहा धार में कभी भी ध्वस्त हो सकता है क्षतिग्रस्त पुल

पुल को लेकर विभाग उदासीन

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:07 PM

फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र के खैरखां समौल सड़क मार्ग पर सुरहा धार में बना वर्षों पुराना क्षतिग्रस्त पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. विभागीय अधिकारियों द्वारा इस जगह न तो कोई साइन बोर्ड लगाया गया है न ही सड़क को मरम्मत किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है आये दिन बाइक सवार यात्री दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इस क्षतिग्रस्त पुल को बनाने के प्रति विभाग के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी उदासीनता बरत रहे हैं. हर साल हलहलिया पंचायत के बहेलिया धार में मरम्मत कार्य होता है. लेकिन पुल निर्माण की बात बेमानी साबित हो रही है. पिछले कई सालों से फारबिसगंज खवासपुर मुरबल्ला मार्ग को स्टेट हाइवे में तब्दील होने की बात कही जा रही है. लेकिन सब कागजों में सिमट कर रह गया है. हर साल बाढ़ से इस सड़क मार्ग की स्थिति खराब हो जाता है. बाढ़ में ध्वस्त हुए सड़कों की मरम्मत कार्य के नाम पर जम कर लूट मची होती है. हल्की बारिश के पानी के दबाव में टूटे सड़कों की मरम्मत के नाम पर जमकर लूट खसोट होती रही है. खैरखां समौल पथ पर सुरहा धार में बरसों पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे बड़े वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से ठप पड़ा है. बाढ़ में ध्वस्त हुई सड़कों की मरम्मत के नाम पर जम कर लूट हुई. टूटी सड़कों को मरम्मत कार्य के नाम पर खानापूर्ति कर दी गयी. जानकारों की मानें तो हर साल फारबिसगंज ग्रामीण कार्य विभाग के तहत बाढ़ग्रस्त इलाके में ध्वस्त सड़क, एप्रोच मार्ग, पुल, कलवर्ट आदि की मरम्मत के लिए कार्य के नाम पर खानापूर्ति करती है. इस रोड से करीब एक दर्जन पंचायत सीधे तौर पर प्रभावित हैं. इस इलाके के लोगों को रमैय समौल पथ का आवागमन में सहारा लेना पड़ रहा है. खासकर किसानों से लेकर व्यवसायी तक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है. ग्रामीणों के दर्द है कि उन लोगों की समस्या से प्रशासन व जनप्रतिनिधि दोनों बेखबर है. जानकारों की मानें तो फारबिसगंज खवासपुर सड़क मार्ग में बड़े बड़े पुलों का निर्माण हो चुका है. यह सड़क पूर्वी इलाके का लाइफलाइन सड़क है. इस दिशा में प्रशासन व जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बनी रहती हैं. कुछ दिन पूर्व सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ जो धीमी गति से चल रहा है. खैरखा समौल सड़क मार्ग में पुल के धंस जाने से बड़े वाहनों का आवागमन जहां बाधित हैं. वहीं लोगों को दूसरे रास्ते से आवागमन करना पड़ रहा है. पानी से लबालब सुरहा धार में क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत की मांग ग्रामीणों ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version