डीएओ ने किया प्रखंड कृषि कार्यालय का निरीक्षण
पंजी का किया अवलोकन
-17- प्रतिनिधि, नरपतगंज
डीएओ गौरव प्रताप सिंह ने शुक्रवार को नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र सहित विभिन्न खाद दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद नरपतगंज प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंचकर घंटों निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न पंजी की जांच पड़ताल करते हुए प्रखंड नोडल विशाल आनंद सहित कर्मी को कई तरह के निर्देश दिये. जबकि कर्मी को सख्ती के साथ हर हाल में प्रत्येक दिन खाद दुकानों का निरीक्षण करने व चिह्नित दुकानों पर अपने निगरानी में उर्वरक का वितरण करवाने के निर्देश दिये.———-
एसएसबी व नेपाली एपीएफ ने की पेट्रोलिंग
16- प्रतिनिधि, बथनाहा
भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा में एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा के बाहरी सीमा चौकी पथरदेवा व नेपाल एपीएफ के जवानों ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से पथरदेवा पिलर संख्या-186 से 186/1 पाल टोला एसएसबी व एपीएफ़ के जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की. तत्पश्चात उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान ने पिलर संख्या-186 के पास बसे ग्रामीणों के साथ एक आपसी समन्वय की मीटिंग बैठाई गयी. सीमा में बसे ग्रामीणों को बताया की नो मैंस जमीन को साफ रखें. बताया कि बार-बार सीमा को साफ रखने के लिए एसएसबी द्वारा हिदायत दी जा रही है. पिछले दिनों प्रशासन ने नो मैंस लैंड को साफ़ करवा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है