मध्य विद्यालय में तिथि भोजन का आयोजन

बच्चों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 7:38 PM

जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर हो सकता है तिथि भोजन फोटो-5- मवि भाग तुरकेली में तिथि भोजन में बच्चों के साथ उपस्थित डीइओ. प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाग तुरकेली के छात्र-छात्राओं के लिए एमडीएम अंतर्गत बुधवार को डीइओ संजय कुमार द्वारा दी गयी राशि से तिथि भोजन का आयोजन किया गया. तिथि भोजन में पूड़ी, बुनिया, दो सब्जी, सलाद व दही परोसा गया. जिसे छात्र-छात्राओं सहित पदाधिकारियों ने पंक्तिबद्ध होकर एकसाथ खाया. डीइओ के अतिरिक्त एमडीएम डीपीओ रोहित चौरसिया, जिला समन्वयक सरोज तिवारी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मो रब्बानी, जोकीहाट एमडीएम साधनसेवी गणेश रजक सहित अन्य गणमान्य लोगों ने विद्यालय के बच्चों के साथ पंक्ति में बैठकर भोजन किये. डीइओ ने उपस्थित ग्रामीण व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए तिथि भोजन को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने शिक्षकों को ससमय विद्यालय पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही. रोहित कुमार चौरसिया ने कहा कि भारत सरकार से मिली दिशा निर्देश के अनुसार निदेशक एमडीएम बिहार सरकार के निदेशानुसार जिले में तिथि भोजन का आयोजन कराया जा रहा है. जिला समन्वयक सरोज तिवारी ने कहा कि विगत माह से जिले के विभिन्न विद्यालयों में अबतक 50 तिथि भोजन आयोजित किया जा चुका है. तिथि भोजन खाकर बच्चों में खुशी देखी गयी. बताया कि तिथि भोजन का आयोजन एमडीएम के अंतर्गत विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं के लिए समुदाय का कोई भी व्यक्ति या जनप्रतिनिधि अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर आयोजित करा सकते हैं. तिथि भोजन के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. तिथि भोजन के कारण छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी अपेक्षाकृत अधिक रही. इस मौके पर अब्दुल कुद्दुस, गैरकी के प्रधानाध्यापक सज्जाद आलम, नरसिंह मंडल सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version