पलासी. प्रखंड क्षेत्र के नकटा काला कॉलोनी गांव की एक युवती ने गांव के एक युवक से प्रेम विवाह करने को लेकर पिता द्वारा युवती का गला दबाकर कर हत्या करने का प्रयास करने का एक मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पीड़िता किरण भारती पति श्रवण कुमार साह द्वारा पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसमें पिता जगदीश साह गांव नकटा काला कॉलोनी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
छेड़खानी को लेकर दर्ज कराई प्राथमिकी
पलासी. थाना क्षेत्र के मालद्वार मटिया टोला मार्ग स्थित सुनसान जगह कलवट के समीप सड़क किनारे एक युवती के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. पीड़िता युवती ने एक गांव के पांच लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सुभाष कुमार यादव गांव जागीर, नारायण यादव, गिरानंद यादव, देवानंद यादव, अशोक कुमार विश्वास गांव पटेगना थाना ताराबाड़ी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता युवती के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
सड़क दुर्घटना में चार महिला घायलपलासी. प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के सड़क दुर्घटना में महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. घायलों में बलीगढ़ गांव के रुखसाना, इब्राहिम, हुस्न आरा व पलासी गांव के रसिना शामिल हैं. मौके पर मौजूद पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है