डीसीए ग्रीन ने एंबिशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट को हराया
मैदान पर थी दर्शकों की भीड़
फोटो:-25- स्टेडियम में बल्लेबाजी करते खिलाड़ी. प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 13वां मैच डीसीए ग्रीन व एंबिशन क्रिकेट क्लब, जोकीहाट के बीच खेला गया. डीसीए ग्रीन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 07 विकेट खोकर 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं डीसीए ग्रीन की तरफ से खेलते हुए विनीत ने 80 रन, अक्षय ने 51 व रोहित राज ने 20 रन का योगदान महत्वपूर्ण अपने टीम को दिया. एंबिशन क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शम्स रेजा ने 03 विकेट, हामिद ने 02 विकेट व अककदूस ने 02 विकेट चटकाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी एंबिशन क्रिकेट क्लब की टीम ने 25.2 ओवर में ऑल आउट होकर 151 रन ही बना पायी. एंबिशन क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए इमरान ने 92 रन व अली जान ने 16 रन का योगदान अपनी टीम को दिया. डीसीए ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित ने 03 विकेट, संगम व संजीव ने 02-02 विकेट चटकाये. इस मैच में डीसीए ग्रीन ने 64 रनों से जीत दर्ज की. वहीं मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीसीए ग्रीन के विनीत को दिया गया. इस मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर व मनीष मन्नू की मौजूदगी सराहनीय रही. ———————————— मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को दिया प्रशस्ति-पत्र फोटो:-26- खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देते खेल पदाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज की ओर से मार्शल आर्ट में विजेता खिलाड़ियों को एकेडमी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कॉलेज के खेल पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इसकी जानकारी देते एकेडमी के उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार मिश्रा ने बताया कि मार्शल आर्ट एकेडमी अररिया के अध्यक्ष सह खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा, कॉलेज के शिक्षकों द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय थांग-टा मार्शल आर्ट प्रतिभागी व राष्ट्रीय स्तरीय थांग-टा प्रतिभागी सहित राष्ट्रीय रेफरी संतोष कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही आगमी जनवरी में उत्तराखंड में आयोजित होने वाले जूनियर व सीनियर खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ी जैसे बालिका वर्ग में ज्योति, खुशबू, इशिका, ईशा, अदिति, कारनीला, जानवी व बालक वर्ग में विकाश, दिवाकर, राज निहाल, संतोष कुमार उज्वल भविष्य को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी. खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रदेश व देश की उन्नति युवा वर्ग की अहम भूमिका होती है. उसके लिए युवा वर्ग तंदुरूस्त होकर नशा से दूर रहें. तभी युवा इसमें अपनी भागीदारी दर्ज करवा सकता है. खेल एक ऐसा माध्यम है, जिसके साथ युवा जहां एक ओर अपने आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं. वहीं इससे मानसिक रूप से भी युवा तंदुरूस्त रह सकते हैं. मार्शल आर्ट के उपाध्यक्ष कन्हैया मिश्रा ने बताया कि युवाओं को इतनी बड़ी ऊंचाई पाने के लिए किसी बड़े शहर में होना जरूरी नहीं है. बल्कि युवाओं की अपनी मेहनत, लगन से खेलों में रुचि ही कहीं पर भी ले जा सकती है. मौके पर शिक्षक डॉ अमरेश श्रीवास्तव, डॉ सफीक, डॉ राजेश कुमार, डॉ नोमान हैदर, डॉ सुलोचना कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है