11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसीए येलो ने हामिद क्रिकेट क्लब को हराया

शनिवार को एंबीशन व डीसीए के बीच होगा मुकाबल

फोटो:-6- स्टेडियम में अंपायर के साथ दोनों टीम. प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 12 वां मैच डीसीए येलो व हामिद क्रिकेट क्लब, जोगबनी के बीच खेला गया. डीसीए येलो ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जिसमें 30 ओवर में टीम ने 07 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी. डीसीए येलो की तरफ से खेलते हुए शुभम कुसुम ने 42 रन, समिति ने 27 व मुर्शीद ने 22 रन का योगदान अपने टीम को दिया. हामिद क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आशिफ ने 02 विकेट, मानव ने 02 विकेट व अर्पित ने 01 विकेट चटकाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी हामिद क्रिकेट क्लब की टीम 23.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना पायी. हामिद क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए फहद ने 39 रन, रफीक ने 20 रन व आशिफ ने 15 रन का योगदान दिया. डीसीए येलो की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सैफ ने 03 विकेट, शाहनूर ने 03 विकेट व शुभम कुसुम ने 02 विकेट चटकाये. इस तरह से यह मैच में डीसीए येलो ने 30 रन से जीत दर्ज की. इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीसीए येलो के शुभम कुसुम को दिया गया. इस मैच में अंपायर की भूमिका में अनिकेत झा व अश्वनी कुमार थे. मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल, जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, अशोक मिश्रा, विवेक प्रकाश, सरवन व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. शनिवार को एंबीशन क्रिकेट क्लब, जोकीहाट व डीसीए ग्रीन के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जायेगा. ———- तीन वारंटी गिरफ्तार कुर्साकांटा. कुआड़ी पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत न्यायालय से निर्गत वारंट मामले में गुरुवार की रात अलग अलग जगहों से न्यायालय के तीन पुराने वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में गरैया वार्ड संख्या 02 निवासी मो तालिम पिता स्व महिउद्दीन, सुंदरी वार्ड संख्या 09 निवासी मो अताउल पिता स्व बौकाय व लैलोखर वार्ड संख्या 01 निवासी दिलचंद मंडल पिता नारायण मंडल का मेडिकल जांच के उपरांत शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें