डीडीसी ने किया टेनिस कोर्ट का उद्घाटन
उदघाटन के दौरान कई लोग थे मौजूद
खेल की गतिविधियों को दिया जा रहा बढ़ावा फोटो-10- खेल मैदान का उद्घाटन करते डीडीसी व अन्य. प्रतिनिधि भरगामा डीडीसी रोजी कुमारी ने भरगामा प्रखंड के सिमरबनी खेल मैदान का फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन स्थल पर जिप सदस्य, बीडीओ, मनरेगा पीओ, जेई मौजूद थे. आदर्श मध्य विद्यालय सिमरबनी के परिसर में मनरेगा से निर्मित टेनिस कोर्ट का 4,64,140 की लागत से निर्माण किया गया. जबकि विद्यालय प्रांगण में हीं 3,58,077 की लागत से किये गये पौधरोपण कार्य का उद्घाटन डीडीसी रोजी कुमारी ने किया. इस मौके पर डीडीसी ने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल मैदानों को विकसित करने का निर्णय लिया है. स्कूलों में खेल मैदान टेनिस कोर्ट बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण हो रहा है. बताया कि विद्यालय में खेल मैदान टेनिस कोर्ट बनने से बच्चे सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ सकेंगे. अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र के उन्नयन में करेंगे. विद्यालय में बना कोर्ट विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा. मनरेगा पीओ विनय कुमार ने बताया कि भरगामा प्रखंड क्षेत्र में तीन विद्यालय में टेनिस व बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है. प्राथमिकता के आधार पर टेनिस कोर्ट बनाया जा रहा है. इस मौके पर आदर्श मध्य विद्यालय सिमरबनी में डीडीसी रोजी कुमारी , जिप सदस्य किरण देवी, बीडीओ शशिभूषण सुमन, मनरेगा पीओ विनय कुमार, जेई शाहबाज कैफी, जिप सदस्य प्रतिनिधी माधव यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. —————————– मारपीट में सात लोग घायल पलासी.थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन महिला सहित 07 व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में सोहागपुर गांव की नुजहत,बरहट गांव की निमा प्रवीण, निलोफर, चहटपुर गांव की सोनी कुमारी,रूबी देवी, फरसाडांगी गांव का आजुन, पेचैली गांव की आशमा शामिल है. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं और इलाज जारी है. ———— तीन लोगों को सांप ने डसा पलासी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अलग-अलग गांव के तीन लोगों सांप ने डस लिया जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी. जिसमें चहटपुर गांव का अबुनसर, भोटगांव गांव की नीलम कुमारी व गंगझाली गांव का बाबूलाल यादव शामिल हैं. तीनों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. इसकी जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि तीनों फिलहाल खतरे से बाहर हैं इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है