खेल कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य का डीडीसी ने लिया जायजा
ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी अब भरेंगे उड़ान
13- प्रतिनिधि, अररिया खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया के तहत अब सुदूर ग्रामीण इलाके के बच्चे भी अब नई उड़ान भरेगा. जिले के सभी पंचायत को अपना खेल कॉम्प्लेक्स होगा. दरअसल बिहार सरकार जिले के सभी पंचायत में खेल कॉम्प्लेक्स का निर्माण मनरेगा योजना से करा रहा है. इसी को लेकर जिले के लगभग सभी पंचायतों में मनरेगा योजना से खेल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है. इसी को लेकर शनिवार को डीडीसी रोज़ी कुमारी ने अररिया प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में खेल मैदान निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.डीडीसी ने बताया कि खेल कॉम्प्लेक्स के निर्माण में लगभग दस लाख की लगात आयेगी. जिसका निर्माण पंचायत के मुखिया के स्तर से मनरेगा योजना से कराई जा रही है. इसके लिए पंचायत में सरकारी भूमि के अलावा अगर किसी स्कूल के पास भूमि उपलब्ध है तो प्राथमिकता के आधार पर वहां खेल कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. जहां पर आठ प्रकार के खेल की व्यवस्था एक ही मैदान में की जायेगी. जिसमें वॉलीबॉल,बैडमिंटन, बास्केट बोल,फुटबॉल, कबड्डी,खोखो,लॉन्ग और हाई जंप का मैदान बनाया जाएगा।मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, मनरेगा पीओ रजनीकांत,कनीय अभियंता रवि कुमार,पीटीए ब्रजेश कुमार, पीओ प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे. —————————– सरना पूर्णिया ने मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब को हराया 14- प्रतिनिधि, अररिया मॉडर्न स्पोर्ट क्लब अररिया द्वारा आयोजित दूसरे सेमी फाइनल का खेल मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया और सरना फुटबॉल क्लब पूर्णिया के बीच खेला गया. जिसमें निर्धारित समय तक दोनों तुम चार चार गोल से बराबरी पर रही. इसके बाद आते टाईब्रेकर से खेल का फैसला हुआ. दोनों तुम को पांच पांच टाईब्रेकर दिया गया. जिसमें सतना ने पांच गोल किया. जबकि मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब चार ही गोल कर पाई. इस प्रकार आज फाइनल मैच में सरना फुटबॉल क्लब पूर्णिया व मुंशी बारी फुटबॉल टीम पूर्णिया के बीच खेला जायेगा. सेमीफाइनल का दूसरा मैच जो शनिवार को खेला गया वो इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक व संघर्षपूर्ण मैच रहा. जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया. दूसरे सेमीफाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी राजेंद्र यादव , मीर मंजूर आलम और साबिर आलम शामिल हुये. वहीं मैच में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रो एमएएम मुजीब, सचिव मासूम रेजा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुये . टूर्नामेंट के प्रायोजक के द्वारा इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई. मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के कप्तान व गोलकीपर मो कैफ आलम की पूरी टीम शुरू से आखरी तक मैच पर हावी रही. लेकिन अंतिम क्षण में खेला पूरा रुख ही बदल गया. मैच में रेफरी की भूमिका बबलू मरांडी ,उमेश सोरेन व सदरे आलम ने बखूबी निभाई. टूर्नामेंट के आयोजक मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया के अध्यक्ष सत्यन शरण व सचिव इश्तियाक आलम ने आज होने वाले फाइनल मैच के विनर टीम को विजेता शिल्ड व नगद इक्कीस हजार रुपया दिया जायेगा. वहीं उप विजेता टीम को रनर शिल्ड व पंद्रह हजार रुपया नगद भी दिया जायेगा. मौके पर क्लब के ज़किउल होदा मोहतासिम जुबैरी वकार आलम शादाब शमीम व पीआरओ तंजील अहमद झुन्नू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है