खेल कॉम्प्लेक्स की भूमि का डीडीसी ने लिया जायजा
खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया
ग़ैय्यारी के लाल हाई स्कूल के खेल मैदान का किया भौतिक सत्यापन फोटो-5-ग़ैय्यारी में खेल कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करते डीडीसी व अन्य पदाधिकारी. प्रतिनिधि, अररिया बिहार सरकार द्वारा सभी जिले में खेल कॉम्प्लेक्स का निर्माण मनरेगा से कराया जायेगा. सरकार के खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेल के माध्यम से नयी उड़ान का मौका मिलेगा. इसी को लेकर जिला के कुल 211 पंचायतों में मनरेगा योजना से खेल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा. इसी को लेकर उप विकास आयुक्त रोज़ी कुमारी ने शुक्रवार को ग़ैय्यारी पंचायत के उच्च विद्यालय लाल स्कूल के खेल मैदान का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि एक ही मैदान में कुल आठ प्रकार के खेल के लिए अलग व्यवस्था की जायेगी. जहां गांव के बच्चे अपने खेल के माध्यम से सफलता की नयी उड़ान भरेंगे. डीडीसी न बताया कि खेल कॉम्लेक्स के निर्माण में लगभग दस लाख की लगात आएगी जिसका निर्माण पंचायत के मुखिया द्वारा मनरेगा योजना से की जाएगी ,इसके लिए पंचायत में सरकारी भूमि के अलावा अगर किसी स्कूल के पास भूमि उपलब्ध है तो प्राथमिकता के आधार पर वहां खेल कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. जहां पर आठ प्रकार के खेल की व्यवस्था एक ही मैदान में की जाएगी. जिसमें वॉलीबाॅल, बैडमिंटन, बास्केट बोल, फुटबॉल , खोखो,लोग व हाई जंप ,का मैदान बनाया जायेगा. अगर ज्यादा भूमि उपलब्ध हो जाती है तो एक से अधिक खेल कॉम्प्लेक्स बनाया जा सकता है. मौके पर मानेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अफरोज आलम ने बताया कि दिसंबर में एक साथ सभी चिन्हित मैदान में इसका शिलान्यास कराया जायेगा. अररिया प्रखंड के कुल 22 पंचायतों में 28 जगह को चिन्हित किया जा चुका है. शेष पंचायत में जगह देखी जा रही है . डीपीओ मनरेगा ने बताया कि जिला के कुल 211 पंचायतों में से 193 मैदान चिन्हित किए जा चुके हैं.मौके पर मनरेगा के ई ओ आशुतोष कुमार ,पीओ रजनीकांत ,कनीय अभियंता रवि कुमार ,मुखिया मसूद आलम ,समिति सदस्य तंजील अहमद आदि मौजूद थे. —- एक वारंटी गिरफ्तार परवाहा. बौंसी पुलिस ने गुरुवार की रात्रि थाना क्षेत्र के फरकिया वार्ड संख्या तीन से काफी दिनों से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी फरकिया वार्ड संख्या तीन निवासी मो मोसिम पिता मंजूर है. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने गिरफ्तार वारंटी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है