छठ घाट पोखर पर मिला शव
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
-11- प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस थाना क्षेत्र के रहीकपुर वार्ड संख्या 01 स्थित छठ घाट पोखर पर गुरुवार की दोपहर एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अररिया आरएस थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ रामपुकार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार व माधुरी कुमारी सहित आरएस थानाध्यक्ष अजीत चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं मृतक की पहचान अररिया नगर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद आलम के रूप में हुई है. मृतक मोहम्मद आलम गत 01 साल से अपने ससुराल अररिया आरएस थाना क्षेत्र के रहीकपुर वार्ड संख्या 01 में रह रहा था. मृतक की पत्नी बीवी नजराना ने गांव के ही दो लोगों पर जमीनी विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है व एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. इधर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि गले पर मिले गहरे जख्म से पहली नजर में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है व सभी आरोपों व आरोपियों की गहनता से जांच की जायेगी. वहीं थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी ने बताया कि परिजनों ने मृतक को मूकबधिर बताया है. जो गत बुधवार की सुबह 10 बजे अपने घर से अररिया कोर्ट के लिए निकला था. जब रात तक मोहम्मद आलम घर वापस नहीं आया तो परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरु किया गया. वहीं गुरुवार की दोपहर में मोहम्मद आलम का शव छठ घाट से बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है