संदेहास्पद स्थिति में मिला एक व्यक्ति का शव
मामले की जांच में जुटी पुलिस
13-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के केएन इंटर कॉलेज बखरी के समीप शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने संदेहास्पद स्थिति में शव को देखा. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कुर्साकांटा पुलिस ने मामले की जानकारी ली. इधर संदेहास्पद स्थिति में शव की सूचना से शव के निकट ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. वहीं सूचना मिलते ही मृतक 40 वर्षीय चंदन वर्मा पिता अशोक वर्मा बखरी फुलवाड़ी वार्ड संख्या 11 से परिजन घटना स्थल पहुंचे. परिजन श्वान दस्ता की मांग पर अड़े रहे. लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, इंस्पेक्टर महादेव कामत, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, अपर थानाध्यक्ष सोनाली कुमारी, पुअनि रमाशंकर कुमार सहित मौजूद दर्जनों पुलिस के समझाने पर श्वान दस्ता बुलाने की मांग पर माने. हालांकि श्वान दस्ता की टीम सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुट गई. इधर समझाने बुझाने कर मृतक के परिजन माने तो शव का कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव संदेहास्पद स्थिति में मिला है. मृतक के परिजनों से अबतक किसी भी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है