14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हत्या की आशंका, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

-7- .8- .प्रतिनिधि, बथनाहा

बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 अंतर्गत गोभी के खेत में गुरुवार की देर रात्रि अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति का शव मिला. घटना की सूचना बथनाहा पुलिस को दी गयी. इसके बाद शुक्रवार की अहले सुबह घटनास्थल पर पहुंची बथनाहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गयी. मृतक की पहचान सोनापुर वार्ड संख्या 12 निवासी मो अब्दुल बैठा के रूप में हुई है. शव के गले व सर पर किसी धारदार हथियार से किए गए प्रहार का जख्म था. पुलिस के अनुसार हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंके जाने की बात कही जा रही है. इधर पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा दिया है. जानकारी अनुसार गुरुवार की देर रात्रि किसी ने गोभी के एक खेत में शव होने की जानकारी गांव में दी. बताया जाता है कि शव एक चटाई में लिपटा था. इसके बाद इसकी सूचना बथनाहा पुलिस को दी गयी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची बथनाहा पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की गयी. जिसके बाद पुलिस ने शव के पास से एक साइकिल व चप्पल आदि बरामद किया है. मृतक अब्दुल बैठा की उम्र करीब 58 वर्ष बताया जा रहा है. मृतक को 05 लड़का व 03 लड़की है. मृतक सब्जी खरीदकर बाजार में बेचने का कार्य करता था. मृतक के परिजनों से पता चला कि वह रात करीब 10 बजे खाना खा कर सो गया था. लेकिन कब उठकर बाहर निकला इसका पता किसी को नही चला. मृतक की पत्नी का निधन कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है. इधर पुलिस को जांच में घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति के घर से खून के कुछ धब्बे व निशान पाया गया है. परिजनों को संदेह है अब्दुल को उसी घर में मारा गया था फिर शव को लेकर गोभी के खेत में फेंक दिया गया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है. मामले की बारीकी से छानबीन व जांच पड़ताल की जा रही है. घटना को सभी एंगल से खंगाला जा रहा है दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा. जरूरत पड़ने पर मामले में एफएसएल टीम का भी सहयोग लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बहरहाल अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन अप्राप्त है. शायद मृतक के पुत्र के आने का इंतजार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें