दो दिनों से लापता बुजुर्ग का सुरसर नदी में मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
प्रखंड क्षेत्र की नाथपुर पंचायत के वार्ड दो निवासी दो दिनों से लापता 60 वर्षीय वृद्ध का शव सुपौल जिले के भीमपुर थाना के सुरसर नदी से मंगलवार की दोपहर पुलिस ने बरामद किया.
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र की नाथपुर पंचायत के वार्ड दो निवासी दो दिनों से लापता 60 वर्षीय वृद्ध का शव सुपौल जिले के भीमपुर थाना के सुरसर नदी से मंगलवार की दोपहर पुलिस ने बरामद किया. जानकारी मिलते ही परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की. मृतक नाथपुर वार्ड दो निवासी 60 वर्षीय शिवनाथ ठाकुर पिता विदेशी ठाकुर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शिवनाथ ठाकुर कृषि का काम के साथ-साथ तांत्रिक का काम किया करते थे. जो रविवार की शाम घर से सब्जी खरीदने के लिए नरपतगंज बाजार के लिए निकले थे. इसके बाद से वह लापता हो गया. घटना के बाद से ही परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया जा रहा था. इसी बीच मंगलवार की दोपहर भीमपुर थाना क्षेत्र के सुरसर नदी से एक अज्ञात शव देखकर भीमपुर पुलिस ने शव को कब्जा में लिया. सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की. परिजनों के अनुसार गला रेतकर हत्या कर शव को नदी में फेंकने व साइकिल को घटनास्थल पर छोड़ने की बात कही. हालांकि, परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों के लिखित आवेदन पर भीमपुर पुलिस शव को परिजनों को सौंप दिया. हालांकि, घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले को लेकर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मृतक वृद्ध का शव भीमपुर थाना क्षेत्र के सुरसर नदी से बरामद किया गया है. परिजन द्वारा पूर्व में लापता मामले का आवेदन नहीं दिया गया था. —————————– कार की ठोकर से बालक घायल भरगामा. प्रखंड के रघुनाथपुर मवेशी हाट समीप एक तीन वर्षीय बालक को कार ने ठोकर मार दी. इससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती करवाया गया. घायल बालक बिजेन मंडल के 03 वर्षीय पुत्र अपने माता सोनी देवी के साथ अपने ननिहाल भरगामा पंचायत के मौजहा आ रहा था. इसी दौरान रघुनाथपुर मवेशी हाट के समीप सीटी रिक्शा से सटाकर तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. जिससे बालक बुरी तरह घायल हो गया. बालक के कमर की हड्डी टूट गयी. वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल बालक को बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है