Loading election data...

रात को घर से बाहर निकले युवक का सड़क किनारे मिला शव

परिजनों का रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:44 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के जागीर इटाही वार्ड संख्या 10 निवासी 35 वर्षीय अजय राय पिता कारे राय का घर से कुछ ही दूरी पर नढ़िया पोखर के निकट रविवार सोमवार की सुबह सड़क किनारे शव की जानकारी ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंचे और देखते ही पहचान गया कि शव अजय राय पिता कारे राय का ही है. वहीं शव का गला टूटा होने, पैर में जख्म सहित गले में गहरा जख्म से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है. वहीं शव के ऊपर ही मृतक का साइकिल रखा मिला. इधर मृतक की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि मृतक रविवार की संध्या लगभग 06 बजे घर से बाहर घूमने की बात कह कर निकला था. लेकिन मृतक रात में घर नहीं आया. पूछने पर कि रात में नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन नहीं की तो मृतक की पत्नी ने बताया कि युवक शराब पीता था. जिस कारण कभी कभी वह रात को घर नहीं भी आता था. इसलिए भी खोजबीन नहीं की गयी. सोमवार की सुबह मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा. मृतक को दो पुत्र जिसमें अनिल कुमार(16), आशीष कुमार (08) तो पुत्री रूबी कुमारी (14) तो प्रियंका कुमारी (09) शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही कुर्साकांटा थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची. लेकिन पुलिस पदाधिकारी के लाख समझाने के बाद भी परिजन शव का पोस्टमार्टम से इंकार किया. इधर मृतक जिसके मेहनत मजदूरी से ही परिजनों का भरण पोषण होता था. अब इस परिवार का भरण पोषण कैसे होगा बड़ी समस्या बनकर खड़ी है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष कुर्साकांटा अभिषेक कुमार ने बताया कि सड़क किनारे शव की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने अबतक किसी भी तरह का आवेदन नहीं दिया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version