मुखिया पर जानलेवा हमला, दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज
रानीगंज प्रखंड क्षेत्र की खरहट पंचायत के मुखिया गनोरी मंडल पर जानलेवा हमला होने की घटना घटित हुई है.
परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र की खरहट पंचायत के मुखिया गनोरी मंडल पर जानलेवा हमला होने की घटना घटित हुई है. इस बाबत पीड़ित मुखिया के लिखित आवेदन पर रानीगंज थाना में प्रभाष मंडल ,पप्पू मंडल, प्रदीप मंडल, हिटलर कुमार सहित सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में मुखिया गनोरी मंडल ने बताया है कि खरहट वार्ड दो निवासी प्रभाष मंडल मेरे दरवाजे पर आकर मेरे पुत्र को देखकर गाली-गलौज करने लगा. मेरे द्वारा प्रभाष मंडल को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया. इसी बीच प्रभाष मंडल ने अपने भाई पप्पू मंडल को आवाज देकर बुलाया. पप्पू मंडल ने कट्टा का बट से मारकर मेरे घुटना का हड्डी तोड़ दिया है. साथ ही मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट की है. वहीं दूसरे पक्ष के पप्पू मंडल के आवेदन पर भी रानीगंज थाना में राजा कुमार, त्रिलोक कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में पप्पू मंडल ने बताया है कि रविवार को मुखिया पुत्र राजा कुमार मेरे सीएसपी सेंटर पर राशि निकासी करने गया था, लेकिन रविवार होने के कारण राशि का निकासी नहीं की गयी. इस बात को लेकर राजा कुमार मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा. लोगों के द्वारा राजा को हटा दिया गया. जब हम रविवार की रात्रि घर जा रहे थे कि इसी बीच जैसे ही हम राजा के घर के समीप पहुंचे कि राजा कुमार सहित अन्य ने मेरे साथ मारपीट करने लगा. हथियार दिखाकर मेरे पॉकेट से 85 हजार रुपये लूट लिया. सूचना पर मेरा भाई जब आया तो उसके साथ भी मारपीट की. रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है