डीलरों की हड़ताल 12वें दिन भी जारी
हड़ताल के कारण लाभुक परेशान
-14- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के 08 सूत्री मांगों के समर्थन में पीडीएस डीलरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को 12वें दिन भी जारी रही. हड़ताल के 12वें दिन पीडीएस डीलरों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर एसोसिएशन के 08 सूत्री मांगों समर्थन में प्रखंड कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया. पीडीएस डीलरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने के कारण सभी पीडीएस दुकानें बंद रही, राशन उठाव करने के लिए लाभुक पीडीएस दुकानों का चक्कर लगा कर परेशान हैं. पीडीएस डीलरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण शब ए बारात के त्योहार के अवसर पर लाभुकों को पीडीएस का अनाज नही मिल सका. जिस कारण लाभुकों में मायूसी देखा जा रहा है. मौके पर मुख्य रूप से फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष उद्यानंद मेहता,उपाध्यक्ष नैय्यर आलम,शहजादा अंसारी,अजहर आलम,जाबिर अंसारी, हारून अंसारी, मनोज चौधरी,दिनेश भगत,इकराम अंसारी, सचिन कुमार, देवराज मंडल,आजाद अंसारी, विनोद चौधरी सहित अन्य पीडीएस डीलर्स मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है