अस्पताल में इलाजरत अज्ञात वृद्ध महिला की मौत
जोगबनी रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फोटो:45- प्रतिनिधि, फारबिसगंज
फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के पश्चमी व दक्षिण छोर पर कंबल में लपटी पड़ी जिस अज्ञात वृद्ध महिला को रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने रेल पुलिस के सहयोग से विगत 16 दिसंबर को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया था. उक्त अज्ञात वृद्ध महिला की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. अस्पताल में इलाजरत अज्ञात वृद्ध महिला की मौत हो जाने के बाद अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने स्थानीय थाना को ओडी स्लिप भेजा. जोगबनी रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार, पीटीसी मनिंदर कुमार सिंह व कुणाल कुमार के साथ गुरुवार के देर शाम अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंच कर अस्पताल में मृत पड़ी अज्ञात वृद्ध महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक प्रवीन कुमार, चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.———–
80 बोतल प्रतिबंधित कोड़िनयुक्त कफ सिरप बरामद
अररिया. नगर थाना पुलिस द्वारा गैयारी में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ साइबर फ्रॉड से जुड़े कई उपकरण की बरामदगी की है. इसकी जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गैयारी वार्ड संख्या 09 में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें गैयारी वार्ड संख्या 09 निवासी मो शब्बीर पिता मो मोजिब के घर से 100 ग्राम के 80 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की बरामदगी के साथ साइबर फ्रॉड से जुड़े उपकरण में शामिल 12 पीस फिंगर प्रिंट क्लोन, डिवाइस व फिंगर प्रिंट क्लोन से जुड़े कई लाल रंग के यंत्र, 05 फिंगर प्रिंट डिवाइस के साथ साइबर फ्रॉड से जुड़े अन्य उपकरण की बरामदगी हुई. हालांकि इस छापेमारी के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी व पुलिस को चकमा देकर व फरार होने में सफल रहा है. जिसका नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 625/24 के तहत खोजबीन जारी है.————
सड़क हादसे में दारोगा घायल
:46- प्रतिनिधि, अररियानगर थाना पुलिस में शामिल दारोगा का बाइक से केस इंवेस्टीगेशन करने जाने के दौरान गैयारी स्थित अररिया-पूर्णिया हाइवे एनएच 57 पर सड़क कटिंग के पास एक कार से बाइक की दुर्घटना हो गयी. जिसमें सअनि सज्जन कुमार चोटिल हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक सहित एसआइ रणविजय, थाना स्टाफ अजय कुमार व अन्य सदर अस्पताल पहुंचकर घायल दारोगा की जानकारी ली. जिसमें मौजूद पुलिस द्वारा बताया गया कि आ रही कार की कोई गलती नहीं थी. सड़क मार्ग पर रोड क्रॉसिंग करने के दौरान दारोगा सज्जन कुमार अपना असंतुलन खो बैठे व बाइक से सड़क पर गिर पड़े. इस दौरान हेलमेट नहीं होने के कारण उनके सिर पर चोटें पहुंची हैं. जिसका इलाज सदर अस्पताल के चिकित्सक आकाश कुमार द्वारा किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है