संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत

मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 8:31 PM

जोगबनी. जोगबनी थाना क्षेत्र के रामगंज वार्ड संख्या आठ में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका रामगंज निवासी सुनील साह की 20 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी बतायी जा रही है. घटना की सूचना मृतका के मायके वालों ने स्थानीय लोगों व जोगबनी थाना पुलिस को दी. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची जोगबनी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद शव उसके मायके वालों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया. वहीं मृतका विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गया है. मामले को लेकर जोगबनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के पति सहित पांच लोगों पर प्राथमिक की दर्ज कराई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं मृतका की मां पार्वती देवी ने जोगबनी थाना में आवेदन देकर ससुराल पक्ष के पति सहित पांच लोगों पर जोगबनी थाना कांड संख्या 127/24 मामला दर्ज कराया है. बताया गया कि मृतका की दो वर्ष पूर्व ही शादी जोगबनी थाना क्षेत्र के रामगंज वार्ड संख्या 08 के सुखानु साह के पुत्र सुनील साह के साथ हुई थी. शादी के समय लड़की के पिता ने अपने दामाद को उपहार स्वरूप 55 हजार नकद देने की बात कही थी. जिसमें 38 हजार दिया गया. बाकी बचे 17 हजार नहीं दे पाया. इसके लिए मृतका दुलारी देवी को उनके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. साथ ही मारपीट भी की जा रही थी. इसके बाद दुलारी के पिता व भाई ने दिल्ली से कमा कर बांकी पैसे देने की बात कही थी. लेकिन इस दौरान रविवार की देर रात दुलारी के साथ उनके ससुराल वालों ने मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी. यह भी बताया जा रहा है की मृतका के पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. दुलारी देवी अपने ससुराल में अकेले ही रहती थी. वहीं रविवार की देर रात भैसुर, सास, ससुर ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस संबंध में जोगबनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पांच लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version