16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 27 के किनारे सिर कटा शव बरामद

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया सदर अस्पताल

फारबिसगंज. फारबिसगंज- अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद हुआ. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलते ही बरामद शव को देखने के लिए घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि फोरलेन पर पश्चिम साइड में सड़क के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद होने की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ पहुंचे. इधर जानकारी मिलते ही एसपी अमित रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे व इसकी जांच करते हुए थानाध्यक्ष को महत्वपूर्ण निर्देश दिये.

हत्या कहीं और कर शव फारबिसगंज में फेंके जाने की आशंका

थानाध्यक्ष ने बताया कि फोरलेन पर सड़क के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. 20 से 25 वर्ष के युवक का शव प्रतीत हो रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के दायें बांह पर बाज व ओम का गोदना का निशान है. बायें हाथ के उंगली में एक कछुआ व लोहे की अंगूठी है. शव की स्थिति को देखने से ऐसा लगता है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंका गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवा दिया गया है. फोरलेन पर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

एफएसएल की टीम ने किया जांच

विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर से भी एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंची व बरामद शव के आसपास से खून सहित अन्य सामग्री एफएसएल जांच के लिए एकत्र किया. वहीं शव बरामद होने के बाद एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा से स्वान दस्ता भी घटना स्थल पर पहुंचा. उसकी मदद से भी जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें