11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने शिक्षकों को मासिक शिक्षा पुरस्कार देने का लिया निर्णय

इस निर्णय से शिक्षकों में खुशी

फोटो-1-संजय कुमार, डीइओ अररिया. प्रतिनिधि, अररिया निदेशक माध्यमिक शिक्षा योगेंद्र सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्य के सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को मासिक शिक्षक पुरस्कार देने निर्णय लिया गया है. इस आलोक में डीइओ संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में उन्हें विभाग से पत्र प्राप्त हुआ है. इसके अनुसार राज्य के सरकारी स्कूलों प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक में कार्यरत कक्षा 01 से 12 तक के शिक्षकों में से प्रत्येक प्रखंड से एक शिक्षक को प्रति माह शिक्षक पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है. ये पुरस्कार पहली बार नवंबर 2024 की उपलब्धि के आधार पर दिसंबर 2024 में दिया जायेगा. डीइओ ने बताया कि इसके लिए कुल 12 मापदंड सूचक बनाये गये हैं. इच्छुक शिक्षक प्रधानाध्यापक को प्रत्येक माह ई शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रतिवेदन, आंकड़ा, फोटोग्राफ आगामी 10 तारीख तक स्वयं अपलोड कराएं. विशेष जानकारी के लिए मार्गदर्शिका व दिशा-निर्देश के जारी पत्र से प्राप्त कर सकते हैं. शिक्षा विभाग के इस निर्णय से सरकारी स्कूल के शिक्षकों में खुशी व्याप्त है. —————– लोकहा बाजार-झंझारपुर ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक करने की मांग फारबिसगंज. इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन आफ रेल यूजर्स के सदस्य बिनोद सरावगी ने लौकहा बाजार से झंझारपुर के बीच नव उद्घाटित दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में से किसी एक का विस्तार फारबिसगंज तक किए जाने की मांग पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से की है. इस संदर्भ में उन्होंने लिखा है कि पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सन 1986 में अमान परिवर्तन के लिए स्वीकृत 206 किलोमीटर लंबे फारबिसगंज-सहरसा-निर्मली- लोकहा बाजार के इस रेलखंड पर लोकहा बाजार से फारबिसगंज तक सीधी ट्रेन का नहीं चलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा का कहना है कि यह रेलखंड सीमांचल, कोसी अंचल व मिथिलांचल को तो आपस में जोड़ेगी साथ-साथ भारत- नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित दो रेलवे स्टेशन भी आपस में जुडेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें