मोबाइल पर लॉगिन व छात्रों के नाम जोड़ने का लिया गया निर्णय

निजी विद्यालय संघ की एक आवश्यक बैठक सोमवार को संपन्न हुई. बैठक में नरपतगंज व फारबिसगंज प्रखंड के तीन दर्जन से अधिक स्कूल संचालकों ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:29 PM

अररिया. निजी विद्यालय संघ की एक आवश्यक बैठक सोमवार को संपन्न हुई. बैठक में नरपतगंज व फारबिसगंज प्रखंड के तीन दर्जन से अधिक स्कूल संचालकों ने भाग लिया. बैठक में शिक्षकों ने यू डायस, इ शिक्षा कोश व अपार आइडी बनाने में आ रही समस्या को विस्तारपूर्वक रखा व संघ के पदाधिकारियों में जिला कार्यालय सचिव गोपाल दास ने उपस्थित सभी शिक्षकों को मोबाइल पर लॉगिन करने व नये छात्रों का नाम जोड़ने का भी जानकारी दी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण गुप्ता ने बताया कि विद्यालय व छात्र से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा. इसके लिये संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क कर हर संभव सहयोग व समाधान का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय संघ से जुड़े सभी विद्यालयों का हर हाल में समाधान कराया जायेगा. बैठक में सर्वशिक्षा अभियान अररिया से राजीव रंजन ने आकर उपस्थित शिक्षकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बैठक में अतिथियों का स्वागत एकेडमी के संचालक कर्नल दास ने फूल माला व पाग पहना कर किया. बैठक में नरपतगंज प्रखंड अध्यक्ष दशरथ यादव ,फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार, अररिया प्रखंड अध्यक्ष अनिल भगत, सचिव प्रवीण सिंहा, उमेश यादव, कोषाध्यक्ष अजय झा, मो नौशाद , कनक कुमार, उपाध्यक्ष नरेश सिंहा, मंजीत मिश्रा, अशोक झा, मुकेश याद, विभाष झा के अलावा दर्जनों की संख्या में विद्यालय संचालक व प्राचार्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version