सड़क निर्माण नहीं होने से लिया आंदोलन का निर्णय
सड़क निर्माण नहीं होने से होती है परेशानी
सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर में रविवार को ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की. इसकी अध्यक्षता भाजयुमो के जिला महामंत्री दीपक कुमार मंडल ने की. बैठक में उपस्थित भाजयुमो के जिला महामंत्री दीपक कुमार मंडल ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज तीन के तहत मुड़ब्बला से फारबिसगंज तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास दिनांक 27 जनवरी 24 को सांसद प्रदीप कुमार सिंह व फारबिसगंज विधायक विद्यासागर सागर केशरी द्वारा किए गया. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के पदाधिकारी व संवेदक के मनमानी के कारण आज तक निमार्ण कार्य चालू नहीं हुआ. यह सड़क का निर्माण कार्य को रोकना एक राजनैतिक साजिश है. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता को विगत लोकसभा चुनाव में काफी फजीहत का सामना करना पड़ा है. सड़क का हाल बद से बदतर हो गया है. यह सड़क खवासपुर, रमै, तिरसकुंड, डोरिया सोनापुर, अम्हारा, मझुआ, खैरखा, सहित दर्जनों पंचायत के लोगों का लाइफ लाइन है. अम्हारा-खवासपुर बाजार का हालत बद से बदतर हो चुका है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया है की एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ तो हम लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. मौके पर पंसस दिलीप ऋषि देव, रामानंद झा, बिनोद मंडल, संतोष शाह,सुधांशु यादव, प्रमोद यादव, राजू साह, विकास यादव,मुन्ना मासूम, मो फिरोज, अमर शाह, लालू ऋषिदेव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है