16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिफेंडर क्रिकेट क्लब ने डीसीए येलो को हराया

मैदान खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्द्धन

12- प्रतिनिधि, अररियाअररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 32 वां मैच डीसीए येलो व अररिया डिफेंडर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. डीसीए येलो ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. डीसीए येलो बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 09 विकेट खोकर सिर्फ 170 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी डिफेंडर की टीम 26.1 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 171 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह से यह मैच में अररिया डिफेंडर क्रिकेट क्लब ने 06 विकेट से जीत कर अपने नाम किया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार, मनीष कुमार मन्नू व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. शुक्रवार का मैच एसीए ब्लू व एफसीए बी फारबिसगंज के बीच खेला जायेगा.

———-

अपहृत किशोरी को पुलिस ने किया बरामद

सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा पुलिस ने विगत पांच दिसंबर को बरादाहा वार्ड 11 से कथित अपहृता किशोरी को गुरुवार को बरामद कर लिया. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर किशोरी को अररिया से सकुशल बरामद किया गया है. जिसे न्यायालय में बयान दर्ज कराने भेजा गया है. मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. मालूम हो कि बरदाहा थाना क्षेत्र के बरदाहा वार्ड संख्या 11 से गत पांच दिसंबर को शादी के नियत से बहला फुसला कर किशोरी के अपहरण करने का मामला बरदाहा थाना में दर्ज कराया गया था. इस मामले में अपहृत किशोरी के पिता के आवेदन पर बरदाहा थाना में रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट मंडल टोला के लड़का सहित पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें