फोटो-11- ई आयुष अग्रवाल, राजद नेता. प्रतिनिधि, फारबिसगंज विभागीय उदासीनता के कारण फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कें जर्जर हैं. राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने कहा कि फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कें संवेदकों की उदासीनता के कारण जर्जर हालत में है. सालों बाद भी संबंधित संवेदक द्वारा सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है. सड़क निर्माण के नाम पर क्षेत्र में सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है. फारबिसगंज के पूर्वी इलाके के लोगों के लाइफलाइन कहलाने वाली फारबिसगंज अम्हारा खवासपुर मुरबल्ला सड़क मार्ग लगभग एक साल से बन रहा है. इसी प्रकार मटियारी पंचायत में भी पिछले एक साल से सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है. संबंधित संवेदक द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया जा रहा है. इस सड़क को स्टेट हाइवे का दर्जा दिये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क के निर्माण का कार्य काफी समय पूर्व शुरू कराया गया था. निर्माण पूर्ण नही होने से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. पिछले दिनों क्षेत्र में आयी बाढ़ के कारण सड़क की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. वर्षों से जर्जर इन सड़क की तरफ जिला व अनुमंडल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ऐसे सड़कों का निर्माण जल्द पूर्ण कराने की मांग उन्होंने की है. —————- बाल हितैषी पंचायत परियोजना के बाल पंचायत का हुआ गठन फोटो-12-मौके पर उपस्थित किशोर-किशोरी. प्रतिनिधि, पलासी पंचायती राज विभाग, सीपीएसएल व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कार्यक्रम के तहत बाल हितैषी पंचायत बनाने को लेकर पलासी प्रखंड के पेचैली पंचायत में बाल सभा आयोजन किया गया. इसमें विभागीय प्रावधान व निर्देश के आलोक में बाल पंचायत का पुनर्गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता संबंधित ग्राम पंचायत के मुखिया हैदर अली उर्फ डेम्पी ने किया. बैठक में पंचायत के सभी वार्डों में गठित किशोर किशोरी समूह में से बाल पंचायत के सदस्य के लिये चयनित एक-एक किशोर व किशोरी के अलावा पंचायत के अन्य किशोर-किशोरियों ने भाग लिया. बैठक में परियोजना प्रबंधक सीपीएसएल यूनिसेफ शिव शंकर पाठक ने बच्चों के चार बाल अधिकार स्तम्भ, बाल पंचायत व बाल सभा का उद्देश्य, संरचना, कार्य व दायित्व कार्यकाल सहित अन्य मामलों की विस्तृत जानकारी दी. पीपीटी के माध्यम से इस संबंध में विस्तार से बताया गया. सभी वार्ड से चयनित किशोर-किशोरियों द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन किया गया. इसमें अध्यक्ष पद के लिये अरशिदा चयनित हुई. बच्चो की सहमति से सात मंत्री व सात उप मंत्री का चयन किया गया. प्रावधान के अनुसार 50 प्रतिशत किशोरियों को चुना गया. सभी विभागों में मंत्री व उप मंत्री के रूप में किशोरियों का चयन किया गया. शेष किशोर-किशोरी बाल पंचायत के सदस्य के रूप में चयनित किये गये. पंचायत समन्वयक मधु कुमारी को बाल मित्र के रूप में नामित किया गया. चयनित अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि अपने पंचायत के सभी बच्चों की समस्याओं को समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा. मौके पर मुखिया अली हैदर, सीपीएसएल के परियोजना समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, प्रखंड समन्वयक अवधेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है