एसडीओ व एसडीपीओ से मिला शिष्टमंडल

शांतिपूर्वक निकाला जायेगा जुलूस

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 8:13 PM
an image

फोटो-23- एसडीपीओ से मिलते मंच के अध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज सीमांचल अधिकार मंच के एक शिष्टमंडल ने एसडीओ व एसडीपीओ से मिलकर 26 तारीख को निकलने वाली जुलूस व सभा की जानकारी दी. मंच के सदस्यों ने कहा कि यति नरसिंहानंद व उनके चेलों के द्वारा पैगंबर हजरत मुहम्मद साहेब के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है. जिससे पैगंबर मुहम्मद के मानने वाले करोड़ों लोगो की भावना आहत हुई है. अब तक गिरफ्तारी नही हुई है. जिससे आहत होकर सीमांचल अधिकार मंच 26 अक्टूबर 2024 को सुबह 08 बजे स्थानीय कर्बला मैदान से जुम्मन चौक, सुभाष चौक,पोस्ट ऑफिस चौक, सदर रोड होते हुए मौन जुलूस गांधी फील्ड द्विजदेनी हाई स्कूल मैदान पहुंचकर सभा में तबदील हो जाएगी. जहां सभा में गुस्ताख ए रसूल की गिरफ्तारी की मांग की जायेगी. वहीं मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने बताया कि जुलूस में किसी भी प्रकार की कोई नारेबाजी नही की जाएगी जुलूस बिलकुल शांतिपूर्ण व संवैधानिक तरीके से निकलेगा. सभी के हाथों में तख्ती व तिरंगा झंडा होगा. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव एकराम अंसारी, राशिद जुनैद,मौलाना आस मोहम्मद ,खत्ताब अंसारी,अफजल अंसारी सहित अन्य मौजूद थे. ————————————- राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने किया कार्यकर्ता संवाद फोटो-24-कार्यक्रम में मौजूद राजद नेता व कार्यकर्ता. परवाहा. रविवार को रानीगंज मुख्यालय स्थित कलावती बालिका उच्च विद्यालय में राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ रानीगंज ने कार्यकर्ता संवाद सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का अध्यक्षता व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार व कार्यकारी अध्यक्ष कुंदन कुमार महतो ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद नेता अविनाश आनंद, मेदनी कृष्ण उर्फ टीपू यादव,महानंद विभु,अमित पूर्वे,प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, युवा राजद जिलाध्यक्ष मो.बशीरउद्दीन, वाहिद अंसारी, विधानसभा प्रत्याशी अविनाश मंगलम, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष बालकृष्ण रजक ,इंद्रानन्द सिंह ,सरोज मेहता,राकेश विश्वास आदि ने कहा कि वर्तमान सरकार में वैश्य समाज का रोजगार छीनने का षडयंत्र किया जा रहा है. वर्तमान सरकार में हर दिन व्यवसायियों के साथ लूट ,गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इस सरकार में व्यवसायी वर्ग भय के साए में जीने को विवश है. राजद व्यवसायी समाज के साथ पूर्व में भी खड़ा था आज भी मजबूती के साथ व्यवसायी समाज के अधिकार लिए ,सुरक्षा के लिए राजद लड़ाई लड़ने का काम कर रही है. इन नेताओं ने मौजूद कार्यकर्ताओं से व्यवसायिक प्रकोष्ठ को काफी मजबूत करने का अपील किया. ताकि 2025 में राजद बेहतरीन प्रदर्शन कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version