दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग

दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर रानीगंज थाना कांड संख्या 451/2024 की पीड़िता सह सूचिका ने अररिया एसपी को पत्र लिखकर गिरफ्तारी की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 6:39 PM
an image

– पीड़िता सह सूचिका ने एसपी को रजिस्ट्री डाक से पत्र लिखा – पत्र की प्रतिलिपि पुलिस महानिरीक्षक को भी भेजा गया है प्रतिनिधि, अररिया दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर रानीगंज थाना कांड संख्या 451/2024 की पीड़िता सह सूचिका ने अररिया एसपी को पत्र लिखकर गिरफ्तारी की मांग की है. पीड़िता सह सूचिका ने एसपी को रजिस्ट्री डाक के माध्यम से पत्र भेजा है. पीड़िता सह सूचिका ने एसपी को लिखे पत्र में दर्शाया है कि रानीगंज थाना के थानाध्यक्ष व केस आइओ द्वारा आसामी के मेल में आकर 60 हजार रुपये लेकर गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं, जबकि सभी अभियुक्तों के विरुद्ध संगीन धारा लगा हुआ है. इस मामले में रानीगंज पुलिस द्वारा एक आसामी की गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जा चुका है. बांकी अन्य आसामी को संगीन धारा होने के बावजूद केस के आइओ द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. मालूम हो कि पीड़िता सह सूचिका ने एसपी को लिखे रजिस्ट्री पत्र में दर्शाया है कि आसामी धमकी दे रहा है कि बिना शर्त का मेल-मिलाप करो. वहीं लिखा गया कि ग्रामीण पंचायती में गिरफ्तार अभियुक्त के सहयोगी बबली देवी पति शंकर मंडल व रामानंद मंडल पिता स्व कारे लाल मंडल दोनों ग्राम बसगड़ा, थाना रानीगंज, जिला अररिया हैं, जो इस केस में आसामी भी हैं. झगड़ा, झंझट कर गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से मारपीट करने तक उतारू हो गये. शादी करवाने से इंकार कर गये. पीड़िता सह सूचिका ने एसपी को लिखे रजिस्ट्री पत्र में यह भी दर्शाया है कि आसामी धमकी दे रहे है कि केस के आइओ व थानाध्यक्ष को कुल 60 हजार रुपये देकर मिला लिये हैं. इस मामले में पीड़िता सह सूचिका ने पत्र की प्रतिलिपि पुलिस महानिरीक्षक पूर्णिया को भी भेजा है. ————- 239 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार फोटो:10-पुलिस गिरफ्त में तस्कर व शराब नरपतगंज. फुलकाहा पुलिस ने रविवार के सुबह गुप्त सूचना पर अचरा पंचायत के तोपनवाबगंज स्कूल के समीप एक बाइक से 239 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मानिकपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी सोनू कुमार राम पिता कपिलदेव राम बताया जा रहा है. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version