प्रतिनिधि, अररिया
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मो जाफ़र रहमानी ने डीइओ व डीपीओ (स्थापना) अररिया को एक ज्ञापन देकर मांग की है कि सक्षमता परीक्षा प्रथम उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र में नियुक्ति के विषय को सुधार करवाया जाये. उन्होंने अंकित किया है कि बेसिक ग्रेड (1-5) सामान्य विषय शिक्षक के पद पर पूर्व से कार्यरत हैं. लेकिन सक्षमता परीक्षा प्रथम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ज्ञापांक 51/2024, दिनांक 25.01.2024 के आलोक में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों को भाषा के अंतर्गत हिंदी अथवा उर्दू अथवा बंगला तीनों भाषा में से किसी एक भाषा का चयन करना था. तीनों भाषा का कोड-301 था. जिसमें शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा किसी एक भाषा का चयन किया गया. उर्दू भाषा चुनने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र में विषय सामान्य के स्थान पर उर्दू हो गया है. जो कि वर्तमान पदस्थापन विषय से भिन्न है. अनुरोध किया है कि औपबंधिक नियुक्ति पत्र व मिलने वाले अन्य पत्रों में विषय को उर्दू के बजाय सामान्य करवाने की कृपा की जाये. इस प्रकार के शिक्षकों ने डीइओ अररिया के यहां सुधार के लिए इस आशय का आवेदन समर्पित किया है. ———144 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
-1- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा
शुक्रवार की संध्या एसएसबी 56 वीं बीओपी सिकटिया व सोनामनी गोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए 144 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई में अलग अलग कार्टून में बंद 144 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक बाइक को जब्त करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर में हदीपुर निवासी बुद्धदेव विश्वास पिता लक्ष्मी विश्वास व खजूरबाड़ी निवासी अशोक कुमार पासवान पिता सैम पासवान बताया जा रहा है. गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है