17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार को लेकर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग

त्योहार में हो रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था

फोटो:-5- इजहार अंसारी, समाजसेवी. फारबिसगंज. दुर्गापूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व के नजदीक आने के साथ ही फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल रोड, डीएसपी आवास, पटेल चौक, पोस्ट आफिस चौक, बंगाली टोला, थाना चौक, सुभाष चौक आदि जगहों पर दशकों से बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को चालू कराने की मांग समाजसेवी इजहार अंसारी ने की है. उन्होंने कहा की विभिन्न चौक-चौराहा पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो सके. मालूम हो कि कई दफा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को स्थानीय लोगों के द्वारा इस स्ट्रीट लाइट को चालू कराने की बात कही गयी थी. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद आज तक किसी के भी द्वारा इस पर पहल नहीं की गयी है. इस बात को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है. उन्होंने कहा की नगर परिषद से मांग की है कि शहर में दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा को लेकर रोशनी की प्रर्याप्त व्यवस्था की जाये. ————————————— पोषण मेला अभियान का हुआ शुभारंभ फोटो-6-पोषण मेला में डीपीओ व अन्य. पलासी. पोषण अभियान के तहत शुक्रवार को आइसीडीएस कार्यालय में पोषण मेला का आयोजन किया गया. पोषण मेला का उद्घाटन डीपीओ सह सीडीपीओ मंजुला कुमारी व्यास व सभी एलएस ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर पोषण से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामग्री का से सजाया गया. पोषण मेला में ग्रामीण गर्भवती, धात्री महिलाओं के अलावे सेविकाओं भी मौजूद थी. पोषण मेला को संबोधित करते हुए डीपीओ मंजुला कुमारी व्यास ने बताया कि सही पोषण देश रोशन, मां का दूध अमृत समान होता है. उन्होंने सही पोषण के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों के सही पोषण से ही उनका शारीरिक व मानसिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं व बच्चों के लिये मां का दूध अमृत के समान बुद्धि वर्धक होता है. जो बच्चों को बीमारी से लड़ने की क्षमता प्रदान करती है. वहीं गर्भवती महिलाओं को गोद भराई व अन्न प्रशासन कार्यक्रम भी धूमधाम से आयोजित की गयी. मौके पर एलएस रूपम कुमारी, उषा कुमारी, बबिता कुमारी, सोनाली कुमारी सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें