अररिया एडीएम के चल-अचल संपत्ति की जांच की मांग निगरानी विभाग से की

अररिया अपर समाहर्ता के चल-अचल संपत्ति की जांच की मांग बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष सह आरटीआइ एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने निगरानी विभाग के एसपी को आवेदन देकर की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 6:48 PM

अररिया. अररिया अपर समाहर्ता के चल-अचल संपत्ति की जांच की मांग बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष सह आरटीआइ एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने निगरानी विभाग के एसपी को आवेदन देकर की है. प्रसेनजीत कृष्ण ने अपने आवेदन की प्रतिलिपि अररिया डीएम, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, राजस्व विभाग के मंत्री व सचिव को भेजकर पूरे मामले की जांच व एडीएम के चल अचल-संपत्ति की जांच कराने की मांग की है. ——— वाहन जांच अभियान का एसपी ने किया निरीक्षण अररिया. अररिया जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम से चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का मंगलवार को अहले सुबह 09 बजे अररिया एसपी अमित रंजन ने वाहन जांच अभियान का निरीक्षण किया. अररिया एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को यातायात नियमों का अनुपालन सख्ती के साथ कराने व तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, वाहन जांच के दौरान वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया. ———– दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन घायल, इलाज जारी अररिया. शहर के कोकरबा बसंतपुर वार्ड 29 में मंगलवार को दोपहर 03 बजे के करीब बच्चों-बच्चों के बीच विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल तीनों लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायलों में सौदा, खातून, शहजादी व साजिया शामिल हैं. ——————- बच्चों-बच्चों के बीच मारपीट में एक बुजुर्ग घायल, इलाज जारी अररिया. पलासी प्रखंड क्षेत्र के श्यामपुर वार्ड 10 में बच्चों-बच्चों के बीच विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में मंगलवार को शाम 04 बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग व्यक्ति श्यामपुर वार्ड 10 निवासी मोहसिन बताये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version