Loading election data...

त्योहार में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग

छिनतई की घटना से लोग परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 7:35 PM

फोटो:-15- इजहार अंसारी. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज में बराबर हो रही छिनतई की घटनाओं से व्यापारियों में नाराजगी देखी जा रही है. समाजसेवी इजहार अंसारी ने कहा त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन को चाहिए पुलिस गश्ती बढ़ाई जाये. उन्होंने कहा जिस प्रकार दिन-दहाड़े बैंक से रुपये निकालकर घर जा रही महिला के साथ छिनतई की घटना घटी काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा दीपावली व छठ पर्व को लेकर बड़े पैमाने पर फारबिसगंज में लोगों द्वारा खरीदारी की जाती है. अगल-बगल के इलाकों से भी बड़े पैमाने पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में पुलिस गश्ती बढ़ाने के साथ साथ सदर रोड में वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की है. ———— जरूरतमंदों के बीच दीप व मिठाई का वितरण फोटो:-16- मिठाई का वितरण करते. प्रतिनिधि, फारबिसगंज दीपावली के अवसर पर कई संस्थाएं व लोगों ने गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच खुशियां बांटना अपना धर्म समझते हैं. ऐसा करने पर उन्हें मानसिक शांति मिलती है. अग्रवाल महासभा, अग्रवाल महिला मंच व अग्रवाल युवा मंच द्वारा वार्ड संख्या 19 में महादलित टोला में महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को मिठाई, दीप व अन्य सामग्री प्रदान किया. इस मौके पर महिला मंच की अध्यक्ष सुमन जिन्दल, सचिव सुनिता राजगढ़ीया,सुनिता गोयल,उर्मीला जैन,सरोज अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version