एमडीएम के अंडे की कीमत पांच रुपये से बढ़ाने की मांग

डीइओ से मिले शिक्षक संघ क प्रतिनिधि

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 6:42 PM
an image

फोटो-1-डीइओ से मिलते शिक्षक संघ के प्रतिनिधि.

अररिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला अररिया का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष मो जफर रहमानी के नेतृत्व में गुरुवार को डीइओ, डीपीओ (स्थापना), व डीपीओ ( एमडीएम) अररिया से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं को उनके सामने रखा. डीपीओ एमडीएम को अंडा के दर में बढ़ोतरी करने के लिए ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल ने बताया कि अंडे की कीमत बाजार में सालों भर पांच रुपये से अधिक रहती है. कभी भी अंडे की कीमत पांच रुपये नहीं रहती है. लेकिन बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति से अंडा की दर पांच रुपये निर्धारित है. यह दर कई साल पुराना है. जबकि इतने सालों में अंडे की दर आठ रुपये से भी अधिक हो गई है. लेकिन विभाग द्वारा अंडे की दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. जिस कारण प्रधानाध्यापकों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को अंडा परोसने में आर्थिक कठिनाइयों व विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. संघ ने मांग की है कि अंडे की दर कम से कम आठ रुपये प्रति अंडा निर्धारित करवाने के लिए अपने स्तर से अग्रेतर कार्रवाई करने की कृपा की जाये. इसके बाद शिष्टमंडल डीइओ संजय कुमार से मिलकर सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने, बेसिक ग्रेड के स्नातक योग्यताधारी शिक्षक जो आठ साल की सेवा अवधि पूरी कर चुके हैं वैसे शिक्षकों का स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति किया जाय, दक्षता एरियर सहित सभी प्रकार के बकाया वेतन का भुगतान करने, सक्षमता परीक्षा के विरोध में हुए धरना प्रदर्शन में सम्मिलित शिक्षकों के एक सप्ताह के काटे गए वेतन का भुगतान किया जाय, जिस विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है उसे दूर किया जाय, मृत शिक्षकों के आश्रितों को जल्द अनुकंपा पर बहाल किया जाये, वेतन का भुगतान प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में सुनिश्चित किया जाये. ई शिक्षा कोष में आ रही परेशानी से भी अवगत कराया गया. डीइओ संजय कुमार ने सभी मांगों पर अग्रेतर उचित कार्रवाई करने का पूरा आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष मो जफर रहमानी, प्रधान सचिव अजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, कन्हैया कुमार रौनियार, एहतशामुल हसन, प्रकाश विश्वाश, राजीव कुमार, अहमद हुसैन व अन्य संघीय पदाधिकारी भी सम्मिलित थे.

चलाया वाहन जांच अभियान

-2 भरगामा. प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार के भरगामा थाना का पदभार ग्रहण करते ही जगह-जगह वाहन जांच व छापामारी तेज कर दी गयी है. थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए सभी सरकारी तंत्र अपने कर्तव्यों में जुट गया है. जबकि क्षेत्र में बढ़ रहे वाहन दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए ट्रिपल लोड व तीव्र गति से वाहन चलाने वाले युवाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है. विधि व्यवस्था में चूक न हो इसे लेकर प्रखंड के सभी सीमांत व हर भीड़भाड़ वाले जगह व चौक चौराहे पर वाहन जांच तेज कर दी गयी है. इसी संदर्भ में थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई सुकेला मोड ,खजुरी , जेबीसी पुल,जिलेबिया मोड पर प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार व सशस्त्र बल के जवानों के साथ वाहन जांच को लेकर सघन अभियान चलाने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version