नप क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग

लाइट नहीं रहने से होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 6:51 PM

प्रतिनिधि, फारबिसगंज

ठंड व कोहरे को देखते हुए फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में एलईडी लाइट लगाने की मांग तेज हो गयी है. खास कर के शहर के सदर रोड, ली अकादमी हाईस्कूल रोड आदि में प्रयाप्त रौशनी को लेकर व्यावसाई व स्थानीय लोगों द्वारा एलईडी लाइट लगाने की मांग की जा रही है. फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के हाईस्कूल रोड, डीएसपी आवास, पटेल चौक, पोस्ट आफिस चौक, बंगाली टोला, थाना चौक, सुभाष चौक आदि जगहों पर दशकों से बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को चालू कराने की मांग समाजसेवी इजहार आलम ने की है.

भोड़हर से ट्रैक्टर की चोरी

नरपतगंज. फुलकाहा थाना के भंगही पंचायत के वार्ड संख्या पांच से अज्ञात चोरों के द्वारा पावर ट्रैक ट्रैक्टर चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित ट्रैक्टर मालिक ने फुलकाहा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में भंगही पंचायत के भोड़हर वार्ड संख्या पांच निवासी पवन कुमार साह पिता चितनारायण साह ने आरोप लगाया कि बीते गुरुवार को रात में मेरा ट्रैक्टर संख्या बीआर 38 जिए 2528 घर के दरवाजे पर लगा हुआ था. इसी बीच देर रात ही अज्ञात चोरों के द्वारा ट्रैक्टर चोरी कर लिया. खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिलने पर फुलकाहा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version