खवासपुर में थाना खोलने की मांग
विस में उठाया मामला
फारबिसगंज. बिहार विधानसभा के त्रयोदश (शीतकालीन) सत्र के पंचम दिवस पर फारबिसगंज विधानसभा की विभिन्न मांगों को भाजपा विधायक विद्यासागर केसरी ने विधानसभा में रखा. इस मौके पर उन्होंने कहा शून्यकाल में खवासपुर बाजार में पुलिस कैंप को थाना में तब्दील करने की मांग रखी गई है. उन्होंने कहा जोगबनी नगर परिषद के वार्ड 19 हाजीगंज में परमान नदी पर पुल निर्माण की मांग, जोगबनी नगर परिषद के वार्ड 05 में जोगबनी हाट व सदर बाजार सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग, फारबिसगंज नगर परिषद के सदर रोड सहित बाजार में बिजली पोल को साइड कर बिजली तार पर कवर चढ़ाने की मांग. फारबिसगंज विधानसभा के मिर्जापुर पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र के जीर्णोद्धार की मांग रखी गई है. ———– दो दर्जन मवेशी जब्त, छह तस्कर गिरफ्तार ताराबाड़ी. ताराबाड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन पिकअप व मैजिक वाहन से ले जा रहे दो दर्जन मवेशियों को जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने छह मवेशी तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष प्रेमचंद कुमार ने बताया कि दिवा गश्ती के दौरान कुर्साकांटा की ओर से अररिया की ओर जा रहे तीन पिकअप वाहन को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली. इस क्रम में तीनों वाहन से दो दर्जन मवेशी बरामद किया गया. वाहन पर सवार चालक सहित कुल छह तस्करों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए तस्करों में बटुरबाड़ी निवासी जुन्नु राजा व खुर्शीद, जोकीहाट के चकई निवासी संजय विश्वास, पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के बेलका निवासी सोबराती व जुम्मन, मदनपुर निवासी युशूफ शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है