डीएम से बाढ़ राहत उपलब्ध कराने की मांग
डेरूआ पंचायत के मुखिया ने डीएम को दिया आवेदन
सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेरूआ के मुखिया संतोष कुमार झा ने जिलाधिकारी अनिल कुमार को आवेदन देकर बीते सितंबर माह में प्रखंड क्षेत्र में आयी बाढ़ से प्रभावित परिवार शत प्रतिशत परिवारों को राहत राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. जिलाधिकारी को दिये आवेदन में मुखिया संतोष कुमार झा ने कहा है कि बीते सितंबर माह में आयी पंचायत अंतर्गत 01 से 10 नंबर वार्ड पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित हुआ. जबकि वार्ड संख्या 07, 11, 12 व 13 में बाढ़ का आंशिक असर दिखा. प्रभावित परिवारों को बाढ़ से गंभीर क्षति झेलना पड़ा है. राहत राशि मिलने से उन्हें काफी सहूलियत होगी. वास्तविक प्रभावितों को मुआवजा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी से विभागीय स्तर से सर्वे करा कर प्रभावित को मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग आवेदन में की गयी है. ——– प्रखंड संसाधन केंद्र भरगामा में जांच सह मूल्यांकन शिविर आयोजित भरगामा. दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड संसाधन केंद्र भरगामा में शुक्रवार को जांच सह मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया. शिविर में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अनिल कुमार साह, कार्डियोलॉजिस्ट मो अबूजर आलम, संसाधन शिक्षक ज्ञान चंद्र यादव व असीम कुमार शामिल थे. शिविर में 50 से अधिक बच्चों का पंजीकरण किया गया. इसमें 23 बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिह्नित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है