फोटो:-5-राकेश रोशन. प्रतिनिधि, फारबिसगंज आसन्न सावन भादो मास में जोगबनी से देवघर के लिए श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाये जाने की मांग रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रोशन ने रेलवे से की है. उन्होंने कहा सरायगढ़ देवघर एक्सप्रेस ट्रेन को फारबिसगंज से चलाया जाए ताकि इस इलाके के लोगों को बाबा नगरी देवघर सावन माह में जाने में आसानी हो. उन्होंने जोगबनी फारबिसगंज वाया नरपतगंज रूट में बाबा नगरी देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन परिचालन की मांग की है. भारत-नेपाल सीमा जोगबनी से पड़ोसी देश नेपाल के सहित इस सीमावर्ती क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त प्रतिदिन सावन भादो मास में बाबा की नगरी देवघर में शिवलिंग पर जल अर्पण करने जाते हैं. वर्तमान में इस क्षेत्र से कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ती है, जो काफी कष्टप्रद है. कांवरियों की सुविधा के लिए जोगबनी से बाया कटिहार- खगड़िया- मुंगेर- सुल्तानगंज- भागलपुर- बांका या जोगबनी फारबिसगंज भाया नरपतगंज होते हुए देवघर के लिए त्रिसप्ताहिक श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की मांग की है. जिससे कांवरिया लाभान्वित हो सकेंगें. वहीं रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रोशन ने भी सहरसा से सुल्तानगंज के लिए प्रस्तावित श्रावणी स्पेशल ट्रेन को जोगबनी से फारबिसगंज – सरायगढ़- राघोपुर- सुपौल होते हुए देवघर के लिए एवं कटिहार से फारबिसगंज भाया नरपतगंज होते हुए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाने की मांग डीआरएम समस्तीपुर से की है.
भूमि विवाद में मारपीट, एक घायल
भरगामा. थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर वार्ड संख्या 09 में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल शंभू शरण मेहता को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी भरगामा लाया गया. जहां इलाज के बाद घायल शंभू शरण मेहता ने थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. आवेदन में घायल भू शरण मेहता ने बताया मेरे पिता के द्वारा वर्ष 1972 में मौजा खुटहा बैजनाथपुर वार्ड संख्या आठ में खाता 412 खेसरा 2714 रकबा एक एकड़ 46 डिसमिल, खेसरा 2715 में रकबा 74 डिसमिल खेसरा 2716 में रकबा एक एकड़ 08 डिसिमल, कुल 03 एकड़ 68 डिसमिल जमीन मुंसिफ कोर्ट न्यायालय अररिया के द्वारा नीलामी जमीन खरीद किया. उक्त जमीन खरीदने के बाद मेरे पिता के नाम से लगान रसीद कटने लगा. जो वर्ष 2024 तक का प्राप्त है. केवाला होने के बाद से उक्त जमीन का जोत आबाद करते आ रहा था. रविवार को खेत जोतने के क्रम में उपेंद्र पासवान पिता स्व रामदीन पासवान, चंद्रकला देवी पति उपेंद्र पासवान, विनोद पासवान पिता उपेंद्र पासवान, अनिल पासवान पिता स्व बिंदेश्वरी पासवान, शोभा देवी पति अनिल पासवान, मुरली पासवान पिता अनिल पासवान, महेंद्र पासवान पिता स्व कैलू पासवान, रंजीत पासवान, संजीत पासवान दोनों भाई के पिता महेंद्र पासवान, चंदन देवी पति रंजीत पासवान, कविता देवी पति राजधर पासवान, राजधर पासवान, दिलीप पासवान दोनों का पिता स्व परमानंद पासवान, गुलाबी देवी पति स्वर्गीय परमानंद पासवान सभी खूटहा बैजनाथपुर ने मारपीट कर घायल कर दिया गया. इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है. घटनास्थल पर जांच कर अग्रेषित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है