फारबिसगंज. जोगबनी से सहरसा तक चलने वाली ट्रेन संख्या 13213 विस्तार पटना तक करने की मांग तेज हो गयी है. स्थानीय लोगों का है इस ट्रेन के पटना दानापुर तक विस्तार होने से जोगबनी, फारबिसगंज, नरपतगंज के लोगों के पटना आने-जाने में आसान हो जायेगा. जोगबनी से यह ट्रेन 4.30 शाम में खुलती है जो सहरसा रात 9.30 बजे पहुंचती है. इसी प्रकार सहरसा से यह ट्रेन रात 23.55 बजे खुलती हैं और जोगबनी 4.00 बजे सुबह पहुंचती है. इस ट्रेन का विस्तार पटना तक होने से अहले सुबह इस इलाके के लोग पटना पहुंच सकेंगे. इस से एक दिन में पटना से काम कर के वापस जोगबनी फारबिसगंज नरपतगंज आ सकेंगे. जोगबनी दानापुर ट्रेन के समय-सारिणी में बदलाव करने की मांग तेज हो गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो जोगबनी से दानापुर जाने वाले एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रात्रि बेला में किया जाये. उन्होंने कहा जोगबनी,फारबिसगंज, नरपतगंज से सुबह दानापुर के लिए जो ट्रेन खुलती है इस इस इलाके के लोगों को कोई खास लाभ नहीं मिल रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा रात्रि बेला में ट्रेन के परिचालन होने से इस इलाके के लोगों को पटना जाकर काम करने व पुनः वापस आने की बेहतर सुविधा मिलेगी. बड़ी संख्या में राज्य की राजधानी पटना काम से इस इलाके के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. स्थानीय लोगों ने जोगबनी सहरसा ट्रेन का विस्तार पटना तक करने की मांग रेलवे से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है