Loading election data...

जोगबनी- सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस को चालू करने की मांग

ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों को होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 7:10 PM

फारबिसगंज. त्योहारों के मौसम में जहां रेलवे यात्रियों की भारी भरकम भीड़ से निजात दिलाने व उन्हें सुगम परिवहन उपलब्ध कराने के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चल रही है. वहीं जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच परिचालित हो रही पांच दिवसीय 15723/ 15724 इंटरसिटी एक्सप्रेस जो तकनीकी कारणवश पिछले दो महीने से रद्द है को अबतक नहीं चलाया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस ट्रेन के शुरू करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा जल्द शुरू नहीं किया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मालूम हो कि बिहार नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित जोगबनी से पश्चिम बंगाल के अति महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्र सिलीगुड़ी से जोड़ने के लिए यह एकमात्र ट्रेन थी. जिसकी उपयोगिता इन त्योहारों के मौसम में काफी बढ़ जाती है. सिलीगुड़ी न सिर्फ व्यावसायिक दृष्टिकोण से बल्कि पर्यटन व चिकित्सा के क्षेत्र का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है. यह ट्रेन कटिहार के बाद बारसोई, दालकोला, किशनगंज, इस्लामपुर, ठाकुरगंज, नक्सलबाड़ी, बागडोगरा आदि स्टेशनों से गुजरती है. ………….. बाढ़ के बाद सड़क की स्थिति हुई बदतर फोटो:-2- फारबिसगंज-खवासपुर मार्ग जर्जर. प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे सड़क है जो विभागीय उदासीनता के कारण बद से बद्तर स्थिति में पहुंच गयी है. फारबिसगंज सुभाष चौक से अम्हारा-खवासपुर-मुड़बल्ला सड़क को स्टेट हाइवे का दर्जा मिलना चाहिए. इस सड़क को स्टेट हाइवे का दर्जा देने की मांग वर्षों से हो रही हैं. पीएम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण को लेकर ताम-झाम के साथ शिलान्यास किया गया. लेकिन इस सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. पिछले दिनों बाढ़ आने के कारण सड़क की स्थिति बद्तर हो गयी है. सड़क पर बड़े-बड़े गिट्टी में लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र का पूर्वी इलाके का लाइफ-लाइन सड़क होने के बाद भी जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों का इस सड़क पर नहीं है. सड़क पर बढ़ा-बढ़ा गिट्टी मौत को दावत दे रहा है. प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश सड़कों की स्थिति खराब हो गई है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण लोगों को इस सड़कों पर आवागमन करना पड़ता है. इस सड़कों की स्थिति पर जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version