पंस की बैठक में पदाधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग
बैठक में नहीं पहुंचे दर्जनों अधिकारी
34-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रानी देवी ने की. बैठक में सूचना के बावजूद दर्जनों विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे जिस पर पदाधिकारी की मनमानी पर अंकुश लगाने व बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर प्रस्ताव लिया गया. इधर बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित नलजल योजना में व्याप्त अनियमितता, कनीय अभियंता पीएचइडी का कार्यस्थल से गायब रहने व नलजल योजना में व्याप्त अनियमितता को लेकर कनीय अभियंता के विरुद्ध प्रस्ताव लिया गया. वहीं बिजली विभाग के कनीय अभियंता की बिजली बिल कलेक्शन, किसान का सिंचाई को लेकर कनेक्शन के नाम पर उगाही, बिजली कनेक्शन में उगाही सहित अन्य आरोपों को लेकर चर्चा करते हुए कनीय अभियंता के विरुद्ध प्रस्ताव लिया गया. वहीं कृषि विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, आइसीडीएस से सीडीपीओ, एलएस के अनुपस्थित रहने को लेकर बैठक में नाराजगी व्यक्त की गयी. बैठक में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारी या फिर प्रतिनिधि को अगली बैठक में पदाधिकारी को मौजूद रहने के साथ संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की बातें कही गयी. सीओ आलोक कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में अभियान बसेरा टू के तहत भूमिहीनों के बीच भूमि का वितरण किया जाना है. भूमि बंदोबस्ती या फिर बासगीत पर्चा हो सकता है कि बातें कही. इस मौके पर उप प्रमुख बीबी जाहिदा, सीओ आलोक कुमार, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, बीसी श्यामनंदन प्रसाद, जेई मनरेगा ललित कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद, पूर्व उप प्रमुख इंदुभूषण मंडल, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, दुर्गानंद मिश्र, मुखिया मो फिरोज आलम आदि मौजूद थे. जीविका भवन निर्माण के लिए पंचायतों में भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश इधर बैठक में मौजूद जीविका बीपीएम राधेश्याम चौबे ने जारी निर्देश का हवाला देते हुए प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में जीविका भवन निर्माण को लेकर भूमि उपलब्ध कराने की बातें कही. इसे लेकर सीओ आलोक कुमार ने बताया कि जीविका भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में आवश्यक सुविधा नहीं रहने को लेकर नाराजगी जताया. बैठक में पीएचसी में डॉक्टरों की तैनाती, ड्रेसर, महिला चिकित्सक की तैनाती के साथ पीएचसी में व्याप्त गंदगी की साफ सफाई को लेकर प्रस्ताव लिया गया. बैठक में पीएचसी में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन के साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को लेकर प्रस्ताव लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है